REET Level 2 Result 2023: तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा देने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए इंतजार की घड़ी जल्द ही समाप्त होने वाली हैं. राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय शिक्षक (लेवल-2) साइंस मैथ विषय का परिणाम जल्द जारी कर दिया जाएगा. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख पाएंगे.
बता दें, रीट मेन्स लेवल 2 परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड के लिए उपस्थित होना होगा. REET 2022 परीक्षा 25 से 28 और 1 मार्च को दो पारियों में आयोजित की गई थी. इस भर्ती अभियान का उद्देश्य 21,000 प्राथमिक और 27,000 उच्च प्राथमिक पदों सहित कुल 48,000 रिक्तियों को भरना है.
वहीं, एसएसटी जैसे कि विषय की कटऑफ को देखकर यही अनुमान लगाया जा रहा है कि विज्ञान विषय का भी कटऑफ काफी अधिक रहने वाला है.
REET Level 2 Result 2023: ऐसे कर पाएंगे चेक
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले rsmssb.rajasthan.gov.in पर आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो – REET Mains Result 2023.
ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको एक पीडीएफ दिखेगी.
इस पीडीएफ की लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक करें. चाहें तो इस पीडीएफ फाइल को डाउनलोड भी कर सकते हैं.
डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकाल लें, ये आगे आपके काम आ सकता है.
आपको बता दें, राजस्थान कर्मचारी बोर्ड ने रीट मुख्य परीक्षा रिजल्ट 2023 लेवल 2 के सभी विषयों के रिजल्ट जारी करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में रीट मुख्य परीक्षा के साइंस मैथ का रिजल्ट आज जारी किया जा रहा है. कर्मचारी बोर्ड ने सबसे पहले 2 जून को एसएसटी विषय का रिजल्ट जारी किया था. इसके बाद अगले हफ्ते तक सभी विषयों का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.