राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 6 हजार पदों पर आयोजित की गई स्कूल व्याख्याता भर्ती में अब लगातार परिणाम जारी किए जा रहे हैं. लोक सेवा आयोग की ओर से जहां पहले 4 विषयों के परिणाम जारी किए जा चुके हैं. वहीं आयोग की ओर से गुरुवार 27 अप्रैल को चित्रकला (Drawing) विषय का परिणाम जारी कर दिया गया है. 70 पदों पर आयोजित हुई इस भर्ती परीक्षा में आयोग की ओर से दस्तावेज सत्यापन और पात्रता जांच के लिए 79 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है.
अब तक 5 विषयों के परिणाम किए गए जारी
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से पहले जहां फिजिक्स, संस्कृत, बायोलॉजी और गणित विषय का परिणाम जारी किया जा चुका है वहीं गुरुवार 27 अप्रैल को आयोग की ओर से चित्रकला का परिणाम जारी किया गया है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से चित्रकला विषय में दस्तावेज सत्यापन और पात्रता जांच के लिए 79 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. वहीं आयोग की ओर से कटऑफ भी जारी की गई है.
79 अभ्यर्थियों को सफल किया गया घोषित
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से अक्टूबर 2022 में स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. 17 अक्टूबर को जहां सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन की परीक्षा का आयोजन किया गया वहीं 19 अक्टूबर को चित्रकला विषय की परीक्षा का आयोजन किया गया. 6 हजार पदों पर आयोजित हुई स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा में चित्रकला विषय के 70 पदों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था. चित्रकला विषय की परीक्षा 19 अक्टूबर को आयोजित की गई थी. आयोग की ओर से 70 पदों के मुकाबले करीब 79 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन और पात्रता जांच के लिए चयन किया गया है.
चित्रकला विषय में इस प्रकार रही कटऑफ
सामान्य वर्ग में GEN और WE के कटऑफ मार्क्स 198,63, WE ,WD NIL कट ऑफ मार्क्स. वहीं ईडब्ल्यूएस में GEN और WE185 .62 कट ऑफ मार्क्स , WD NA , एससी वर्ग में GEN-WE 171. 23 कटऑफ मार्क्स, WD NA , एसटी वर्ग में GEN-WE180.82 कट ऑफ मार्क्स, ओबीसी वर्ग में GEN-WE 227.80 कटऑफ मार्क्स , WD NA , DV NA ,वहीं एमबीसी वर्ग में किसी का चयन नहीं हो पाया.