फायरमैन भर्ती परीक्षा 2021 का परिणाम जारी, दो गुना अभ्यर्थियों को किया पास

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 600 पदों पर आयोजित फायरमैन भर्ती परीक्षा 2021 का परिणाम जारी कर दिया गया है. गैर अनुसूचित क्षेत्र के 581 और अनुसूचित क्षेत्र के 19 पदों कुल 600 पदों पर आयोजित की गई भर्ती परीक्षा में दस्तावेज सत्यापन और पात्रता जांच के लिए दो गुना अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है. नॉन टीएसपी क्षेत्र में 581 पदों के मुकाबले 1382 अभ्यर्थियों को पात्रता जांच व दस्तावेज सत्यापन के लिए सूचीबद्ध किया गया है वहीं टीएसपी क्षेत्र में 19 पदों के मुकाबले 38 अभ्यर्थियों का पात्रता जांच व दस्तावेज सत्यापन के लिए सूचीबद्ध किया गया है. पात्रता जांच और दस्तावेज सत्यापन के लिए बोर्ड की ओर से अलग से चयनित अभ्यर्थियों को सूचना दी जाएगी. 

दिसम्बर 2022 में आयोजित हुई थी परीक्षा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से फायरमैन भर्ती 2021 परीक्षा का आयोजन दिसम्बर 2022 में किया गया था. 15 दिसम्बर 2022 से 28 दिसम्बर 2022 और 20 दिसम्बर 2022 को सभी संभागीय मुख्यालय एवं जिला स्तर पर फायरमैन भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. लिखित व शारीरिक एवं प्रायोगिक परीक्षा के अंकों के योग के आधार पर अभ्यर्थियों को पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन के लिए सूचीबद्ध किया गया है.

गैर अनुसूचित क्षेत्र में 1382 अभ्यर्थियों को किया सफल घोषित

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कट ऑफ मार्क्स जारी किए हैं. गैर अनुसूचित क्षेत्र में 

सामान्य – पुरुष 190.1278, महिला 173.6729, विधवा 143.8195, परित्यकता 157.8421

ईडब्ल्यूएस- पुरुष 187.0752, महिला 159.8008, विधवा 119.312, परित्यकता 122.297

एसी- पुरुष 181.4211, महिला 153.094, विधवा 73.9737, परित्यकता 132.1729

एसटी- पुरुष 182.3271, महिला 163.0263, विधवा 52.6617, परित्यकता 137.2368

ओबीसी- पुरुष 188.2105, महिला 168.4586, विधवा 122.1241, परित्यकता 149.0489

एमबीसी- पुरुष 186.8383, महिला 167.0827, विधवा 91.9812, परित्यकता 146.5546

हॉरिजोंटल रिजर्वेशन में एडी/सीपी में 97.609, एक्स-सर्विसमैन 123.2105, स्पोर्ट्स पर्सन 155.2143

अनुसूचित क्षेत्र में 38 अभ्यर्थी सफल

वहीं अनुसूचित क्षेत्र के 19 पदों के मुकाबले 38 अभ्यर्थियों को पात्रता जांच व दस्तावेज सत्यापन के लिए सफल घोषित किया गया है. जिसमें सामान्य वर्ग में पुरुष 180.4812 महिला 140.2669, एसटी वर्ग में पुरुष 175.1654 और महिला अभ्यर्थियों की कटऑफ रही 108.8496

होरिजोंटल रिजर्वेशन में एडी/सीपी 109.4399 और एक्स सर्विसमैन की 151.5902 कट ऑफ रही.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img