जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी. 20 हजार 38 अभ्यर्थी सफल घोषित

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती का परिणाम जारी कर दिया गया है. एसएससी द्वारा जेई परीक्षा में पेपर-1 का आयोजन 14 नवम्बर से 16 नवम्बर 2022 तक किया गया था, देशभर में 2  हजार 959 पदों पर आयोजित की गई इस भर्ती में फरवरी में आयोजित होने वाले पेपर-2 के लिए 20 हजार 138 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है.

उम्मीदवारों के नाम और रोल नम्बर के साथ सूची जारी

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी परिणाम में उम्मीदवारों के नाम और रोल नम्बर के साथ सूची जारी कर दी गई है. भर्ती में शामिल हुए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर सूची देख सकते  हैं. एसएससी जेई 2022 का वर्णनात्मक पेपर ( पेपर-2) 26 फरवरी 2023 को अस्थाई रूप से निर्धारित किया गया है. CBE में योग्य/गैर-योग्य उम्मीदवारों के अंक आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे. आयोग की ओर से यह सुविधा 3 फरवरी 2023 से 17 फरवरी 2023 तक उपलब्ध रहेगी.

20 हजार 138 अभ्यर्थियों की सूची की गई जारी

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से पेपर-2 के लिए योग्य अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है. जिसमें 20 हजार 138 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है. सिविल इंजीनियरिंग में 15 हजार 605 अभ्यर्थी और इलेक्ट्रिकल , मैकेनिकल इंजीनियर  के 4 हजार 533 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. सिविल इंजीनियरिंग में एससी के 3 हजार 678, एसटी के 1640, ओबीसी के 4953, ईडब्ल्यूएस के 2849, यूआर के 2159, ओएच के 128, एचएच के 148 और अन्य पीडब्ल्यूडी के 50 अभ्यर्थी शामिल है. इसके साथ ही इलेक्ट्रिकल , मैकेनिकल इंजीनियर में एससी के 975, एसटी के 421, ओबीसी के 1417, ईडब्ल्यूएस के 839, यूआर के 706, ओएच के 57, एचएच के 72, अन्य पीडब्ल्यूडी के 46 अभ्यर्थी शामिल है.

पेपर-2 में 300 अंकों की होगी परीक्षा

26 फरवरी को आयोजित होने वाली पेपर-2 की परीक्षा 300 अंकों की रखी गई है. पेपर-2 का आयोजन तीन पार्ट में किया जाएगा, पार्ट-ए में सिविल इंजीनियरिंग में 300 अंकों की परीक्षा 2 घंटों की रहेगी तो वहीं पार्ट-बी में इलेक्ट्रिकल की परीक्षा 300 अंकों की भी 2 घंटों की रहेगी इसके साथ ही पार्ट-सी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की परीक्षा भी 300 अंकों की 2 घंटों की होगी.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img