मार्च अंतिम सप्ताह तक आ सकता केन्द्रीय विद्यालय TGT, PGT, PRT प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन का रिजल्ट

केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) जल्द ही विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का परिणाम जारी करने वाला है. केन्द्रीय विद्यालय संगठन की ओर से मार्च के अंतिम सप्ताह तक परिणाम जारी करने की संभावना है. केन्द्रीय विद्यालय संगठन की ओर से आयोजित TGT, PGT, PRT प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन के पदों पर परिणाम जारी किया जाएगा. केवीएस द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर परिणाम जारी किया जाएगा.

7 फरवरी से 11 फरवरी तक आयोजित हुई थी परीक्षा

केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की ओर से TGT, PGT, PRT प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन के पदों पर 7 फरवरी से 11 फरवरी 2023 तक परीक्षाओं का आयोजन किया गया था. साथ ही KVS ने PRT, प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन परीक्षाओं की आंसर की भी 20 फरवरी 2023 को जारी की थी. परिणाम जारी करने के बाद केवीएस ने 22 फरवरी तक आपत्तियां मांगी थी. जबकि अन्य पदों पर उम्मीदवार आंसर की और आपत्तियां 12 मार्च 2023 तक का समय दिया गया था . अब जल्द ही इनके परिणाम घोषित होने की सम्भावना है.

इन पदों पर करवाई गयी थी परीक्षा

केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की ओर से लम्बे समय से खाली चल रहे पीजीटी के 1 हजार 409 पदों पर, टीजीटी के 3 हजार 176 पदों, प्राथमिक शिक्षकों के 6 हजार 414 पदों व पीआरटी म्यूजिक के 303 पदों पर आवेदन मांगे गए थे. भर्ती के लिए आवेदन दिसम्बर 2022 में आवेदन मांगे गए थे. देशभर में आयोजित हुई परीक्षा में करीब 10 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. 

ऐसे देखा जा सकता है परिणाम

केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की ओर से आयोजित की गई भर्ती परीक्षा का परिणाम मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी होने की संभावना है. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार अपना रिजल्ट KVS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर देख सकते हैं. उम्मीदवार नीचे दिए आसान स्टेप्स को फॉलो कर के भी अपना परिणाम देख सकते हैं.  KVS की ऑफिसियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर करियर सेक्शन का चुनाव करें. इसके बाद रिजल्ट में दिए गए लिंक पर क्लिक करके मांगे गए विवरण को दर्ज किया जाए. इसके बाद उम्मीदवार परिणाम देख सकते हैं.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img