विद्युत वितरण निगमों के तकनीकी सहायक ग्रेड थर्ड का परिणाम जारी कर दिया गया है. 1512 पदों पर आयोजित हुई इस भर्ती के डेढ़ गुना अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए सफल घोषित किया गया है. नोडल कंपनी जयपुर डिस्कॉम द्वारा परिणाम जारी किया गया है. इसके साथ ही परिणाम तीनो विद्युत वितरण निगमों की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. जहां से अभ्यर्थी अपना परिणाम देख सकते हैं.
26 अगस्त 2022 और 2 नवम्बर 2022 को आयोजित हुई थी परीक्षा
विद्युत वितरण निगमों के अध्यक्ष भास्कर ए सावंत ने बताया कि राजस्थान की विद्युत वितरण निगमों जयपुर डिस्कॉम. अजमेर डिस्कॉम और जोधपुर डिस्कॉम में तकनीकी सहायक ग्रेड थर्ड के 1512 पदों पर परीक्षा का आयोजन 27 अगस्त 2022 और 2 नवम्बर 2022 को आयोजित की गई थी. मुख्य परीक्षा में सफल घोषित अभ्यर्थियों डेढ़ गुना अभ्यर्थियों को पास किया गया है. जिनको दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया है.
तीनों डिस्कॉम की वेबसाइट पर परिणाम किया गया अपलोड
नोडल कम्पनी जयपुर डिस्कॉम द्वारा जारी किया गया परिणाम तीनों डिस्कॉम की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. जिसमें www.energy.rajasthan.gov.in/jvvnl और www.energy.rajasthan.gov.in/avvnl और www.energy.rajasthan.gov.in/jdvvnl की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नम्बर और जन्म तिथि की एंट्री कर अपना परिणाम देख सकेंगे, इसके साथ ही सफल अभ्यर्थियों को परिणाम की सूचना ई-मेल और एसएमएस के द्वारा भी भेज दी गई है