राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित तकनीकी सहायक ( भू-जल विज्ञान ) पदों के लिए आयोजित संविक्षा परीक्षा 2022 के तहत पात्रता की जांच के लिएअभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है. आयोग द्वारा 218 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए सूचीबद्ध किया गया है. साक्षात्कार के लिए पात्र अभ्यर्थियों की सूची दस्तावेज सत्यापन के बाद जारी की जाएगी. उम्मीदवारों को इस संबंध में विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर मिलेगी.
2 अगस्त 2022 को आयोजित की गई थी परीक्षा
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से भू-जल विभाग में तकनीकी सहायक ( भू-जल विज्ञान ) पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन 2 अगस्त 2022 को संविक्षा परीक्षा का आयोजन किया गया था. संवीक्षा परीक्षा के फलस्वरूप 218 अभ्यर्थियों को अस्थाई रूप से चयनित करते हुए दस्तावेज सत्यापन के लिए सूची जारी की गई है.
दस्तावेज सत्यापन के लिए अभ्यर्थियों को किया जाएगा सूचित
आरपीएससी सचिव एचएल अटल ने बताया कि जारी की गई सूची साक्षात्कार के लिए सफल अभ्यर्थियों की सूची नहीं है. यह सूची सिर्फ दस्तावेज सत्यापन के माध्यम से चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता सुनिश्चित करना है. अभ्यर्थियों की पात्रता जांच विज्ञापन की शर्तों,नियमों के अनुसार की जाएगी. पात्रता की सभी शर्तें नियमानुसार पूर्ण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता आयोग द्वारा रद्द कर दी जाएगी. पात्र पाए गए अभ्यर्थियों में से ही साक्षात्कार हेतु परिणाम जारी किया जाएगा. विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन एवं दस्तावेज सत्यापन से संबंध में यथा समय कर दिया जाएगा.