कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती में खाली पदों पर परिणाम जारी, 3 अभ्यर्थियों को नौकरी की सौगात

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती में खाली रहे पदों पर परिणाम जारी करते हुए तीन युवाओं को रोजगार की सौगात दी है. कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कनिष्ठ अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा 2018 में गैर अनुसूचित क्षेत्र कोपा व्यवसाय में 2 और वायरमैन व्यवसाय में 1 अभ्यर्थी का अंतिम रूप से चयन किया गया है.

दो अभ्यर्थियों को सामान्य/एससी व एक अभ्यर्थी का एसटी वर्ग में चयन

कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए परिणाम में एससी वर्ग के दो अभ्यर्थियों जिनका रोल नम्बर और कटऑफ जारी की गई है. नॉन टीएसपी एरिया में कोपा व्यवसाय में जारी रोल नम्बर 306617 और 309403 अभ्यर्थी का चयन किया गया है. सामान्य वर्ग में कट ऑफ 37.6494 रही तो वहीं एससी वर्ग में कटऑफ 43.8399 रही है. इसके साथ ही नॉन टीएसपी एरिया में  वायरमैन व्यवसाय में रोल नम्बर 602522 रोल नम्बर की कटऑफ 56.2516 रही है. 

कर्मचारी चयन बोर्ड ने आदेश में लिखा

कनिष्ठ अनुदेशक ( कोपा, वायरमैन) सीधी भर्ती परीक्षा 2018 में उक्त व्यवसायों में पूर्व में अंतिम चयन किया गया जाकर विभाग को अभिशंषा भेजी गई थी. निर्धारित समय सीमा में कार्य ग्रहण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों के स्थान पर विभाग से प्राप्त सूचना के आधार पर कनिष्ठ अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा 2018 में गैर अनुसूचित क्षेत्र के कोपा व्यवसाय में 2 और वायरमैन व्यवसाय में 1 अभ्यर्थी का अंतिम रूप से चयन किया जाता है. बोर्ड द्वारा अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची नियुक्ति हेतु कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता ( प्राविधिक शिक्षा प्रशिक्षण ) विभाग को प्रेषित की जा रही है. अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों के रोल नम्बर एवं श्रेणीवार कटऑफ मार्क्स जारी किए जाते हैं.

विभिन्न वर्गों में निकाली गई थी भर्ती

गौरतलब है की राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कनिष्ठ अनुदेशक के विभिन्न वर्गों में सीधी भर्ती 2018 निकाली गई थी. जिसमें कोपा, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, इलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिक, मैकेनिक डीजल इंजन, मैकेनिक रेफ्रीजरेशन एण्ड एयर कंडीशनर, वायरमैन के पद शामिल किए गए थे. 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img