राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में आयोजित अखिल भारतीय एवं राज्य स्तरीय एकांकी आलेख प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा कर दिया गया है. परिणाम में राजकोट की कौशल्या आहूजा की एकांकी “खबरदार” प्रथम स्थान पर रहीं. तो वहीं नागपुर के किशोर लालवानी की एकांकी “मूमल ऐं राणो” ने दूसरा स्थान प्राप्त किया
जयपुर के रमेश कुमार रंगानी ने तीसरा स्थान किया प्राप्त
अकादमी प्रशासक अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर राजकोट की कौशल्या आहूजा की एकांकी ’’खबरदार’’ ने प्रथम, नागपुर के किशोर लालवानी की एकांकी ’’मूमल ऐं राणो’’ ने द्वितीय एवं जयपुर के रमेश कुमार रंगानी की एकांकी ’’अमड़ि जी कुजिनि जो छल्लो’’ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है.इसी प्रकार राज्य स्तर पर जयपुर के गोपाल की एकांकी ’’सिंधु, सिंधियत ऐं विरहाङो’’ ने प्रथम, जयपुर के गोबिन्दराम माया की एकांकी ’’नुंहं बि कहिंजी धीअ आहे’’ ने द्वितीय एवं निवाई (टोंक) की ऋचा लक्की छतवानी की एकांकी ’’मादरी भाषा जी लगन’’ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है
विजेताओं को नगद पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित
परिणाम जारी होने के बाद अकादमी सचिव ने बताया कि पुरस्कारों के अन्तर्गत अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम तीन स्थानों पर रहने वाले विजेताओं को क्रमश 5 हजार रुपये, 4 हजार रुपये और 3 हजार रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा. तो वहीं राज्य स्तर पर प्रथम तीन स्थानों पर रहने वाले विजेताओं को क्रमशः 3 हजार रुपये ढाई हजार रुपये और 2 हजार रुपये की नगद राशि प्रदान की जाएगी.