स्कूल व्याख्याता भर्ती में गणित विषय का परिणाम जारी, इस प्रकार रही कट ऑफ 

6 हजार पदों पर आयोजित हुई स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा का परिणाम अब राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से जारी करना शुरू किया जा चुका है. आयोग की ओर से पहले जहां फिजिक्स, संस्कृत  और बायोलॉजी का परिणाम जारी किया गया वहीं अब आयोग की ओर से गणित  का परिणाम जारी कर दिया गया है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से गणित विषय में दस्तावेज सत्यापन और पात्रता जांच के लिए  126  अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. वहीं आयोग की ओर से कटऑफ भी जारी की गई है.

126 अभ्यर्थियों को सफल किया गया घोषित

राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से अक्टूबर 2022 में स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. 11 अक्टूबर को जहां सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन की परीक्षा का आयोजन किया गया वहीं 12 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक विषय की परीक्षा का आयोजन किया गया. 6 हजार पदों पर आयोजित हुई स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा में गणित  विषय के 68  पदों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था. गणित  विषय की परीक्षा 11  अक्टूबर को आयोजित की गई थी. आयोग की ओर से पदों के मुकाबले करीब  दो गुना अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन और पात्रता जांच के लिए चयन किया गया है. हालांकि पांच अभ्यर्थियों का परिणाम प्रशासनिक कारणों के चलते आयोग की ओर से रोका गया है.

गणित  में इस प्रकार रही कटऑफ

सामान्य वर्ग में GEN और WE के कटऑफ मार्क्स 241.31 , WE  235 .76 ,WD NIL  कट ऑफ मार्क्स. वहीं ईडब्ल्यूएस में GEN और WE 217 .33 , WD NA कट ऑफ मार्क्स, एससी वर्ग में GEN-WE 167 .14 , WD NA , कट ऑफ मार्क्स, एसटी वर्ग में GEN-WE 176 87  कट ऑफ, ओबीसी वर्ग में GEN-WE 227 80 , WD NA , DV NA  कट ऑफ मार्क्स, एमबीसी वर्ग में GEN-WE183 .59 , WD NA  कट ऑफ रही. वहीं होरिजोंटल रिजर्वेशन में एक्स सर्विसमैन 150.69 कट ऑफ मार्क्स, B/LV 209 . 75 कट ऑफ मार्क, D.,H.H. 223 .34  कट ऑफ मार्क्स,OA/BA/BL/OAL/CP/LC/DW/AAV NA कट ऑफ मार्क्स रहे.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img