859 बेरोजगारों का एसआई बनने का सपना जल्द होगा पूरा. मई तक नियुक्ति मिलने की उम्मीद

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा पुलिस विभाग में साल 2021 में 859 पदों पर सब इंस्पेक्टर की भर्ती निकाली थी. करीब 4 साल के इंतजार के बाद निकाली गई इस भर्ती का इंतजार करीब 10 लाख से ज्यादा बेरोजगार कर रहे थे. आरपीएससी की ओर से 9 फरवरी 8 मार्च 2021 रात 11.59 बजे तक आवेदन लिए गए. सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के लिए करीब साढ़े सात लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन प्रक्रिया में भाग लिया. 

कोरोना चलते परीक्षा आयोजन में हुई देरी

सब  इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के लिए आरपीएससी की ओर से आवेदन प्रक्रिया तो पूरी कर ली गई. लेकिन परीक्षा के लिए बेरोजगारों को सितम्बर तक का इंतजार करना पड़ा. जिसकी वजह रही फिर से कोरोना का बढ़ता हुआ खतरा. जुलाई-अगस्त के पास जब कोरोना से थोड़ी राहत मिली तो. उसके बाद आरपीएससी की ओर से परीक्षा की तैयारियां शुरू की गई. जिसके बाद 13 से 15 सितम्बर 2021 तक तीन चरणों में परीक्षा का आयोजन करवाया गया. तीन चरणों में आयोजित हुई परीक्षा में करीब साढ़े सात लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया. 

तीन महीनों में ही परिणाम जारी करते हुए आगे की प्रक्रिया में आरपीएससी ने दिखाई तेजी

परीक्षा में देरी होने के चलते आरपीएससी की ओर से भर्ती को तुरंत करवाने के लिए प्रक्रिया को काफी तेजी से आगे बढ़ाया. सितम्बर के मध्य में परीक्षा होने के बाद आरपीएससी की ओर से महज तीन महीनों के बाद 24 दिसंबर 2021 को परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया. परिणाम में शारीरिक दक्षता के लिए पदों के मुकाबले 20 गुना अभ्यर्थियों यानि करीब 18 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया. साथ ही 12 फरवरी से 18 फरवरी 2022 तक अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा हुई जो क्वालिफाइ प्रवृत्ति की थी. शारीरिक दक्षता के बाद इसका परिणाम 11 अप्रैल 2022 को जारी किया गया जिसमें 3300 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया.

साक्षात्कार में लग गया करीब 9 महीनों का समय

अप्रैल में शारीरिक दक्षता का परिणाम जारी होने से बाद से ही  अभ्यर्थियों को साक्षात्कार का इंतजार हो रहा था. लेकिन आरपीएससी की अन्य परीक्षाओं में व्यस्तता के चलते साक्षात्कार में काफी समय लग गया. आरपीएससी की ओर से अब साक्षात्कार की तिथि जारी कर दी गई है. 23 जनवरी 2023 से 2 फरवरी 2023 तक आरपीएससी की ओर से साक्षात्कार प्रक्रिया चलेगी. जिसमें सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल होने के बाद मई या जून में नियुक्ति पूरी होने की संभावना है.

एसआई भर्ती का विवादों से रहा गहरा नाता

राजस्थान में कोई भर्ती हो और उसके साथ विवाद ना जुड़े ऐसे तो हो ही नहीं सकता. लम्बे समय बार आयोजित हुई एसआई भर्ती में भी विवादों का गहरा नाता रहा. तीन चरणों में आयोजित हुई इस भर्ती परीक्षा में जहां नॉर्मलाइजेशन की मांग जमकर उठी तो आरपीएससी की ओर से सुनवाई नहीं होने के बाद पहले सड़कों पर आंदोलन का रास्ता अपना तो फिर बेरोजगारों ने कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया. लेकिन बेरोजगारों को वहां से राहत नहीं मिली. इसके साथ ही 13 दिसम्बर को बीकानेर के एक सेंटर से पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने को लेकर भी काफी हंगामा मचा. सोशल मीडिया पर वायरल हुए पेपर को लेकर तत्कालीन एसपी बीकानेर का बयान भी इस मामले में काफी विवादों में रहा था. जिसका काफी विरोध भी देखने को मिला था

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img