स्कूल व्याख्याता के परिणाम जारी होने का सिलसिला हुआ शुरू, बायोलॉजी से हुई शुरुआत

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से अक्टूबर में आयोजित हुई स्कूल व्याख्याता (Lecturer-School Education) भर्ती में आखिरकार लम्बे इंतजार के बाद परिणाम आने का सिलसिला शुरू हो गया है. सुबह प्रतिनिधि मंडल द्वारा मुलाकात होना और शाम को ही परिणाम जारी करने का सिलसिला शुरू हुआ. आरपीएससी की ओर से 162 पदों पर आयोजित हुई बायोलॉजी (Biology) का सबसे पहले परिणाम जारी किया गया है. 162 पदों पर दस्तावेज सत्यापन और पात्रता जांच के लिए 330 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है.

11 और 12 अक्टूबर को आयोजित हुई थी परीक्षा

विभिन्न विषयों में स्कूल व्याख्याता के 6 हजार पदों पर अक्टूबर 2022 में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. आयोग द्वारा ग्रुप – A के प्रथम प्रश्न पत्र सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन तथा द्वितीय प्रश्न पत्र बायोलॉजी (Biology) की लिखित परीक्षा (Objective Type) क्रमशः 11 अक्टूबर 2022 और 12 अक्टूबर 2022 को आयोजित की गई थी. 162 पदों पर आयोजित की गई इस परीक्षा में करीब डेढ़ लाख परीक्षार्थी पंजीकृत थे.

आयोग ने परिणाम जारी करते हुए कहा

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से परिणाम जारी करते हुए कहा कि उक्त परीक्षा के फलस्वरूप निम्नलिखित रोल नम्बर वाले अभ्यर्थियों को पात्रता की जांच हेतु विचारित सूची (Provisional List of Candidates for Eligibility Checking) में अस्थाई रूप से सम्मिलित किया जाता है. यह सूची चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता सुनिश्चित किये जाने के क्रम में केवल दस्तावेज सत्यापन के उद्देश्य से है तथा यह चयन सूची / वरियता सूची नहीं है. अन्तिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की सूची दस्तावेज सत्यापन के पश्चात जारी की जाएगी. दस्तावेज सत्यापन का कार्य काउन्सलिंग के माध्यम से किया जायेगा. अतः अभ्यर्थी अपना विस्तृत आवेदन पत्र भरकर काउन्सलिंग के समय उपस्थित रहें. काउंसलिंग के विस्तृत कार्यक्रम के सम्बन्ध में आयोग की वेबसाईट एवं अन्य माध्यम से यथासमय पृथक से सूचित कर दिया जाएगा. आयोग द्वारा अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच विज्ञापन की शर्तों / नियमों के अनुसार की जावेगी पात्रता की समस्त शर्तें नियमानुसार पूर्ण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता आयोग द्वारा रद्द कर दी जायेगी तथा पात्र पाये गये अभ्यर्थियों में से ही नियमानुसार मुख्य चयन सूची एवं आरक्षित सूची जारी की जावेगी.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img