तृतीय  श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022, कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी की आंसर-की, इन बातों के साथ करें आपत्ति दर्ज

शिक्षा विभाग में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 48 हजार पदों पर होने जा रही भर्ती में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आंसर-की जारी कर दी गई है. परीक्षा समाप्त होने के ठीक 17 दिनों के अंदर बोर्ड ने आंसर-की जारी करते हुए परीक्षार्थियों से 22 मार्च तक आपत्ति मांगी है. 25 फरवरी से 1 मार्च तक 9 पारियों में आयोजित हुई तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा की सभी पेपर्स की एक साथ बोर्ड ने आंसर-की जारी की है.

20 मार्च से 22 मार्च तक दे सकते हैं आपत्ति

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 25 फरवरी से 1 मार्च तक 9 पारियों में आयोजित की गई भर्ती परीक्षा में पेपर कोड के क्रम में आंसर-की जारी की गई है. बोर्ड ने उत्तर कुंजी जारी करते हुए कहा प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य / विशेष शिक्षा) (लेवल प्रथम, कक्षा 1 से 5 तक) सीधी भर्ती- 2022 ( परीक्षा कोड 136 ) उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक ( सामान्य / विशेष शिक्षा) (लेवल- द्वितीय, कक्षा 6 से 8 तक) सीधी भर्ती 2022 ( परीक्षा कोड विषयवार क्रमश- विज्ञान गणित – 137, सामाजिक अध्ययन- 138, हिन्दी- 139, संस्कृत – 140, अंग्रेजी- 141, उर्दू – 142, पंजाबी – 143, सिंधी – 144) के मास्टर प्रश्न पत्रों तथा इनकी प्रारंभिक उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दी गयी है. यदि किसी परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र में सम्मिलित किसी / किन्हीं प्रश्न अथवा इसके / इनके उत्तर के संबंध में कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ 20 मार्च से 22 मार्च 2023 रात 11 बजकर 59 बजे तक अपनी ऑनलाइन आपत्ति बोर्ड की वेबसाइट पर दर्ज करवा सकते हैं.

इन बातों का रखा जाए ध्यान

परीक्षार्थियों को परीक्षा में अलग-अलग सेट के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराये गये हैं. अपलोड किये गये मास्टर प्रश्न पत्र में उनको उपलब्ध कराये गए प्रश्न पत्र के सभी प्रश्न अलग-अलग क्रमांक पर सम्मिलित हैं. उनके प्रश्न पत्र में किसी प्रश्न के उत्तर के दिये गये विकल्पों का क्रम भी अपलोड किये गये मास्टर प्रश्न पत्र के प्रश्न के उत्तर के विकल्पों में भिन्न क्रम में हो सकता है. इसलिए यह भी सूचित किया जाता है कि वे बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किये गये मास्टर प्रश्न पत्र की प्रश्न संख्या व उत्तर के विकल्पों के क्रम के आधार पर ही अपनी आपत्तियां दर्ज करें. परीक्षार्थियों को इसका ध्यान रखना जरुरी होगा. 

प्रति प्रश्न 100 रुपये रखा गया आपत्ति शुल्क

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा प्रत्येक आपत्ति का शुल्क 100 रुपये  निर्धारित किया गया है. इसके लिए परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन आपत्ति के लिंक पर जाकर अपनी SSO आई.डी. के माध्यम से देय शुल्क ई-मित्र पेमेन्ट गेट-वे या ई-मित्र कियोस्क पर जितने प्रश्नों पर आपत्तियां करनी है, उसके अनुसार प्रति प्रश्न 100 रुपये की दर से देय शुल्क का भुगतान करना होगा.  भुगतान के लिए सर्विस चार्जेज ई-मित्र द्वारा अलग से वसूल किया जाएगा. शुल्क जमा किए बिना आपत्ति स्वीकार नहीं होगी. इसके साथ ही अन्य किसी माध्यम से अथवा निर्धारित तिथि के बाद भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जायेगी. आपत्तियां केवल एक बार ही ली जायेगी.

आपत्तियों में प्रमाण भी ऑनलाइन करने होंगे संलग्न

परीक्षार्थियों द्वारा आपत्तियों के लिये पोर्टल पर मानक एवं प्रमाणित पुस्तकों के प्रमाण ही ऑनलाईन संलग्न किया जाना अनिवार्य रखा है. ऐसे प्रमाण के प्रत्येक पृष्ठ पर अपना रोल नम्बर और संबंधित प्रश्न की क्रम संख्या लिखकर ही अपलोड किया जाए. संदर्भ में पुस्तक का नाम लेखक / लेखकों के नाम, प्रकाशक का नाम, संस्करण वर्ष और पृष्ठ संख्या भी लिखा जाना आवश्यक है. वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा. 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img