राजस्थान बोर्ड 12वीं, आर्ट्स साइंस और कॉमर्स के नतीजे जारी करने के बाद अब राजस्थान बोर्ड 10वीं के रिजल्ट का इंतजार रहेगा। 12वीं आर्ट्स के नतीजे जारी करते समय शिक्षा मंत्री ने 10वीं के रिजल्ट को लेकर भी अपडेट दे दिया है। 12वीं आर्ट्स के नतीजों के बाद अब 10वीं का रिजल्ट अगले महीने जारी किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने बताया कि अगले महीने के पहले सप्ताह में ही नतीजे जारी कर दिए जाएंगे।
पिछले साल के ये थे नतीजे
पिछले साल 2022 में राजस्थान बोर्ड 10वीं का परीक्षा परिणाम 99.56 फीसदी रहा था। छात्राओं का रिजल्ट 99.62 फीसदी और छात्रों का रिजल्ट 99.51 फीसदी रहा था। प्रवेशिका में 99.41 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। राजस्थान बोर्ड आरबीएसई 10वीं रिजल्ट में इस बार भी न तो मेरिट लिस्ट जारी होगी और न ही टॉपरों के नामों की घोषणा होगी। दरअसल कुछ साल पहले राजस्थान बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर मेरिट लिस्ट जारी करना बंद कर दिया था
25 मई को हुआ था12 कला का परिणाम जारी
शिक्षा संकुल में शिक्षामंत्री बीड़ी कल्ला ने जारी किया था 12 वी कला का परिणाम.7 लाख 19 हजार 838 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था.एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है.94.60 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं, जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 90.65 रहा है। इस हिसाब से छात्रों के मुकाबले 4% ज्यादा बेटियां पास हुई ,