यूपीएससी सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास करना हर विद्यार्थी का सपना होता है. लेकिन इस परीक्षा को संघर्ष के पथ पर चलकर पार करने वाले ही इतिहास कायम करते हैं. शिखर पर पहुंचने की कहानी में हम कुछ ऐसे ही लोगों की बात करते हैं जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में कभी हार नहीं मानते हुए अपने सपने को सच करते हैं. आज की इस कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं सौरभ पांडे की जिन्होंने असफलता से हार नहीं मानते हुए सफलता को कदम चूमने के लिए मजबूर कर दिया.
असफलता को नहीं होने दिया कभी हावी
यूपीएससी सिविल सर्विसेज की परीक्षा में बहुत से लोग असफलताओं से निराश होकर अपना या तो लक्ष्य बदल लेते हैं या फिर किस्मत को दोष देते हुए रास्ता छोड़ देते हैं. लेकिन जो लोग खुद को सकारात्मक रखकर उम्मीद नहीं छोड़ते, वे यहां सफलता हासिल कर लेते हैं. हम बात कर रहे हैं सौरभ पांडे की जिन्होंने कभी भी असफलता को खुद पर हावी नहीं होने दिया. लगातार 5 बार असफल होने के बाद भी उम्मीद नहीं छोड़ी और जब सफलता हासिल हुई तो पूरा देश सौरभ पांडे को जानने लगा.
सौरभ पांडे का जीवन परिचय
सौरभ पांडे उत्तर प्रदेश के बनारस के रहने वाले हैं. स्नातक करने के बाद सौरभ पांडे ने नौकरी करने का फैसला लिया. कई सालों तक नौकरी करने के बाद सौरभ ने अपने सपने को सच करने के लिए यूपीएससी की तैयारी की ठानी. हालांकि सौरभ के लिए यह आसान नहीं था. कई सालों से पढ़ाई से दूर होकर नौकरी करने के बाद अचानक यूपीएससी की तैयारी कोई आसान काम नहीं था. लेकिन सपने को सच करने के हौसले के चलते सौरभ ने यूपीएससी की तैयारी शुरू की
5 बार मिली असफलता
सौरभ पांडे ने यूपीएससी सिविल सर्विजे की तैयारी शुरू की. और पहली बार साल 2014 में परीक्षा में शामिल हुए. लेकिन इस परीक्षा में उनको सफलता नहीं मिली. इसके बाद साल दर साल 4 असफलता का स्वाद सौरभ ने चखा. 5 बार असफल होने के बाद सौरभ ने परीक्षा क्लियर करने का सपना छोड़ दिया. लेकिन परिवार और दोस्तों ने सौरभ को सपोर्ट करते हुए अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होते हुए तैयारी करने की प्रेरणा दी.
2019 में लक्ष्य किया हासिल
5 बार परीक्षा में फेल होने के बाद परिवार और दोस्तों के सपोर्ट के साथ सौरभ ने फिर से तैयारी शुरू की. और इस बार जो तैयारी की मानो की अब मंजिल दूर नहीं. और साल 2019 में जब यूपीएससी सिविल सर्विसेज का परिणाम आया तो उसके बाद सौरभ पांडे को पूरे देश जानने लगा. 2019 को परिणाम में सौरभ पांडे ने 66वीं रैंक हासिल करते हुए आईएएस बनने का सपना पूरा किया.