कभी कांस्टेबल की परीक्षा भी नहीं कर पाए पास, फिर लगा दी सफलताओं की झड़ी

कड़े संघर्ष के बाद शिखर पर पहुंचने वालों की सफलता की गूंज हर ओर सुनाई देती है. शिखर पर पहुंचने वाले ऐसी ही लोगों की हम बात करते हैं हमारी इस खास पेशकश में. जिन्होंने ना तो कभी असफलता से हार मानी और ना ही कड़ा संघर्ष इनको तोड़ पाया. इसी कड़ी में राजस्थान के अलवर जिले में तिजारा के रहने वाले रुद्र प्रताप शर्मा का नाम भी शामिल है. जो कभी कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा को भी पास नहीं कर पाए. लेकिन जब सफलता प्राप्त की तब सफलताओं की झड़ी लगा दी.

50 से ज्यादा परीक्षाओं में लिया हिस्सा

रुद्र प्रताप शर्मा का शुरू की शुरू से ही पढ़ाई में काफी रुचि थी. इसके साथ ही रुद्र प्रताप पर सरकारी नौकरी लगने की एक धून भी सवार थी. सरकार नौकरी लगने की चाह में रुद्र प्रताप ने करीब 50 से 60 भर्ती परीक्षाओं में अपना भाग्य आजमा. इसके साथ ही इनमें से करीब एक दर्जन से ज्यादा परीक्षाओं में सफलता भी प्राप्त की. यहां तक की 5 से 6 भर्तियों के नियुक्ति पत्र भी आए. लेकिन रुद्र प्रताप ने किसी भी भर्ती में ज्वाइनिंग नहीं की.

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा नहीं कर पाए थे पास

रुद्र प्रताप शर्मा ने पुलिस की नौकरी में भी अपना भाग्य आजमाया. इसके लिए उन्होंने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल हुए. लेकिन रुद्र प्रताप को इसमें सफलता नहीं मिली. लेकिन रुद्र प्रताप कि किस्मत उनको कहीं और ही ले जाना चाहती थी.

यूपीएससी की परीक्षा में भी आजमाया भाग्य

साल 2007 से 2013 तक करीब 15 परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले रुद्र प्रताप ने यूपीएससी की परीक्षा में भी अपना भाग्य आजमाया. रुद्र प्रताप चार बार यूपीएससी की मुख्य परीक्षा में पहुंचे. लेकिन एक बार भी मुख्य परीक्षा में सफल नहीं हो पाए. इसके साथ ही साल 2013 आरएएस परीक्षा में 244 वीं रैंक भी हासिल कर चुके हैं.

आरपीएस अधिकारी बन सपने को किया पूरा

करीब 15 से ज्यादा परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले  रुद्र प्रताप को उनकी किस्मत कहीं और ही ले जाना चाहती थी. एक समय कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में असफल होने वाले रुद्र प्रताप ने  साल 2016 में RAS (आरएएस) भर्ती  में 39वीं रैंक हासिल करते हुए आरपीएस बनने के अपने सपने को पूरा किया.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img