एक साल में ही तीन राज्यों की न्यायिक सेवा में चयन, नेहा सिंह बनी युवाओं की प्रेरणा स्त्रोत

हर युवा का सपना होता है की वो ऐसी नौकरी करे जिससे देश और राज्य की सेवा कर सके. इसके लिए कोई सिविल सर्विसेज की तैयारी करता है तो कोई राज्य प्रशासनिक सेवा की तैयारी में जुट जाता है. तो कोई न्यायिक सेवाओं की तैयारी में. लेकिन ऐसे गिने-चुने लोग ही होते हैं जोइन सेवाओं में अपने सपने को पूरा कर पाते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी विरले होते हैं जो एक नहीं दो नहीं पूरे तीन बार अपने सपने को साकार कर देते हैं. 

नेहा सिंह ने तीन राज्यों की न्यायिक सेवा की पास

शिखर पर पहुंचने की कड़ी में हम बात उन लोगों की करते हैं जो युवा पीढ़ी के लिए एक मिसाल बनते हैं. कुछ ऐसे ही विरले लोगों की कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं फरीदाबाद के पलवल की रहने वाली नेहा सिंह की. जिन्होंने एक ही साल में तीन राज्यों की न्यायिक सेवा पास की. पलवल के गांव सिहोल की रहने वाली नेहा सिंह ने एक साल में तीन राज्यों की सिविल सेवा परीक्षा पास करने का परचम लहराया. पहले मध्यप्रदेश उसके बाद हरियाणा और अब दिल्ली न्यायिक सेवा में नेहा का चयन  हुआ है.

दिल्ली न्यायिक सेवा में हासिल किया 19वां स्थान

पिछले दिनों दिल्ली न्यायिक सेवा का परिणाम जारी किया गया है. नेहा सिंह ने इस परीक्षा में 19वां स्थान प्राप्त किया है. इससे अप्रैल 2022 में अपने पहले ही प्रयास में नेहा सिंह का चयन मध्य प्रदेश न्यायिक सेवा में हुआ था. उसके बाद अक्टूबर 2022 में हरियाणा न्यायिक सेवा की परीक्षा में नेहा सिंह ने 9वां स्थान हासिल किया था. 

वर्तमान में चल रही है ट्रेनिंग

वर्तमान में नेहा सिंह हरियाणा में सिविल जज (जूनियर डिवीजन ) कम जुडिशल मजिस्ट्रेट के पद पर पलवल में कार्यरत हैं. साथ ही इस समय ट्रेनिंग चंडीगढ़ में चल रही है. नेहा सिंह ने 2019 में ही राजीव गांधी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से बीए एलएलबी की परीक्षा पास की थी. नेहा सिंह ने न्यायिक सेवा की तैयारी दिल्ली से की है.

जीवन परिचय

नेहा के दादा सेवानिवृत्ति हेडमास्टर हैं वहीं पिता श्याम सिंह एसई हैं. इसके साथ ही मां भारती गृहिणी हैं. नेहा की 2 बड़ी बहने और एक छोटा भाई है. बड़ी बहन वसुंधरा सिंह और तन्या सिंह भी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही है. जबकि छोटा बाई अनुराग सिंह लॉ की पढ़ाई कर रहा है.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img