बेरोजगारों ने मांगों को लेकर अब शाहपुरा में खोला मोर्चा, विधानसभा घेराव की चेतावनी

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले आज शाहपुरा में मोर्चा खोला गया. राजस्थान में बढ़ती पेपर लीक की घटनाओं के विरोध में महासंघ की ओर से पूरे प्रदेश में आंदोलन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में शाहपुरा में सरकारी अस्पताल से लेकर एसडीएम कार्यालय तक महारैली निकाली गई. महारैली निकालने के बाद शाहपुरा एसडीएम को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम 15 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया.

शाहपुरा की रैली में उमड़ा बेरोजगारों का जनसैलाब

महासंघ की ओर से 13 जनवरी को शाहपुरा में रैली का आह्वान किया था. और इसी आह्वान पर आज बड़ी संख्या में सरकारी अस्पताल के बाहर बेरोजगारों के जुटने का सिलसिला शुरू हुआ. और देखते ही देखते बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हुए. इसके बाद महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में जोरदार नारेबाजी के साथ सरकारी अस्पताल से रैली शुरू की गई. पेपर बेचना बंद करो, पेपर लीक बंद करो के नारे से पूरे शाहपुरा के आसमान गुंजने लगा.

इन 15 मांगों को लेकर निकाली गई महारैली

1- भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून ( रासुका NSA ) तत्काल लागू किया जाए. जिससे इस कानून के तहत अपराधियों को 12 महीने तक जमानत नहीं हो और उन्हे कठोर सजा दी जा सके
 2- भर्तियों के पेपर लीक के मामलों की जांच सीबीआई से करवाई जाए
3- पेपर लीक में पकड़ी गई बस की जांच निष्पक्ष रूप से की जाए.
4- आरपीएससी की गोपनीयता (पेपर सेटर,प्रिंटिंग,वितरण) की निष्पक्ष जांच की जाए.
5- तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 48 हजार पदों पर फरवरी में आयोजित होगी और इसके अलावा CET परीक्षा आयोजित होगी और राज्य सरकार दावा कर रही है 1 लाख पदों पर और नई भर्तियां की जाएगी. ऐसे में इन सभी भर्ती परीक्षाओं से पहले राज्य सरकार सतत धरपकड़ अभियान चलाकर प्रदेश में पनपे पेपर माफिया और गिरोह का खात्मा करे
6- युवा बेरोजगार फर्जीवाड़े,नकल और पेपर लीक को लेकर कभी भी किसी भी वक्त सीधी शिकायत कर सके जिस पर तुरंत कार्रवाई हो सके ऐसा सिस्टम स्थापित किया जाए
7- नए गैर जमानती कानून के तहत पेपर लीक में लिप्त सभी दोषियों के खिलाफ जल्द सख्त कार्रवाई की जाए और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाए
8- पेपर लीक में लिप्त दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया जाए
9- आरपीएससी,कर्मचारी चयन बोर्ड जैसी संस्थाओं में सरकार ईमानदार निष्पक्ष और सेवानिष्ठ अधिकारियों की नियुक्ति करे, जिन्हे अपनी प्रतिष्ठा और जेल का डर हो.
10- राज्य सरकार पेपर बाहरी प्रिंटिंग प्रेस से ना छपवाकर राज्य सरकार खुद की प्रिंटिंग प्रेस से ही छपवाने का कार्य करे
11-पेपर लीक में लिप्त जागृति स्कूल की मान्यता तुरंत रद्द की जाए जिससे अपराधियों में कानून का भय बना रहे
12- पेपर लीक में लिप्त कोचिंग को जल्द से जल्द सिल की जाए
13- सेकंड ग्रेड पेपर लीक मामले की जांच अंतिम कड़ी तक की जाए और मुख्य आरोपियों को बेनकाब करके जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाए
14- आगामी भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक होते हैं तो संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए और संबंधित मंत्री का इस्तीफा लिया जाए
15- स्कूल व्याख्याता एसआई भर्ती में संदिग्ध अभ्यर्थियों की निष्पक्ष जांच की जाए  

ज्ञापन सौंपने के बाद उपेन यादव ने दी विधानसभा घेराव की चेतावनी

सरकारी अस्पताल तक एसडीएम कार्यालय तक महारैली निकालने के बाद उपेन यादव के नेतृत्व में 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने शाहपुरा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपने के बाद उपेन यादव ने कहा कि पेपर लीक की घटनाओं को रोकने के लिए बेरोजगार अब आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया जा चुका है. शाहपुरा से पहले चौमूं,नागौर और जोधपुर में रैली निकालकर बेरोजगारों ने अपनी ताकत दिखाई थी. तो वहीं 23 जनवरी को विधानसभा घेराव किया जाएगा. जब तक पेपर लीक माफिया को खत्म करते हुए रासुका कानून नहीं लाया जाता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img