पेपर लीक आरोपी के कोचिंग पर चला पीला पंजा, सरकार का मैसेज साफ, नहीं बख्शे जाएंगे दोषी

प्रदेश सरकार ने अब साफ कर दिया है की अगर सिस्टम के साथ छेड़छाड़ करोगे तो बख्शा नहीं जाएगा. जी हां प्रदेश सरकार की ओर से महज 15 दिनों में बड़ी कार्रवाई करते हुए पेपर लीक मामले में शामिल आरोपी के कोचिंग पर पीला पंजा चलाते हुए सभी को बता दिया है की अब सरकार दोषियों पर कार्रवाई करने में पीछे नहीं रहेगी. आज अल सुबह गुर्जर की थड़ी स्थित अधिगम कोचिंग के बाहर जेडीए का बड़ा लवाजमा पहुंचा. और देखते ही देखते 4 माले की इस बिल्डिंग को जमीदोज कर दिया.

24 दिसम्बर को सुबह 9 बजे की पारी का पेपर हुआ था आउट

आरपीएससी की ओर से आयोजित सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती के दौरान 24 दिसम्बर को सुबह 9 बजे की पारी में होने वाले पेपर को आउट होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने जालोर से उदयपुर जा रही बस में 46 परीक्षार्थियों को पेपर के साथ पकड़ा. इन सभी के पेपर सुबह 9 बजे आयोजित होने वाला पेपर मिला. पेपर का मिलान करने के बाद आरपीएससी की ओर से 9 बजे पहले ही इस पेपर को रद्द करने का फैसला ले लिया गया था. 

सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती पेपर लीक में आरोपी है कोचिंग संचालक

पेपर लीक होने के मामले की जब परतें खुलने लगी. तो इस दौरान पता चला की पेपर लीक मामले में अधिगम कोचिंग संचालक सुरेश ढाका भी आरोपी है. मामले का खुलासा होने के बाद से ही आरोपी सुरेश ढाका फरार है. लेकिन इसके बाद से ही लगातार बड़ी कार्रवाई की मांग प्रदेश के बेरोजगारों ने उठानी शुरू कर दी थी. बेरोजगारों की मांग और सरकार द्वारा लाए गए नये कानून के तहत अधिगम कोचिंग पर यह कार्रवाई की गई.

सूरज की पहली किरण के साथ टीम पहुंची कार्रवाई करने

आज अल सुबह जब बड़ी संख्या में जेडीए के अधिकारी अधिगम कोचिंग के बाहर पहुंचे तो लोगों के बीच कौतूहल का विषय बन गया. देखते ही देखते मौके पर कार्रवाई के लिए पूरा लवाजमा पहुंचा. जिसके बाद जेडीए की ओर से ट्रैफिक को डायवर्ट करते हुए कार्रवाई की गई. देखते ही देखते पूरी की पूरी बिल्डिंग की जमीदोज कर दी गई.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img