अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से गुरुवार को लगातार दूसरे दिन गांधी नगर थाने का घेराव करते हुए हिरासत में लिए हुए 6 छात्रों को रिहा करने की मांग की गई. बुधवार को जहां एबीवीपी की ओर से सांकेतिक प्रदर्शन किया गया था तो वहीं आज गांधी नगर थाने के बाहर बड़ी संख्या में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने एबीवीपी राष्ट्रीय मंत्री होशियार मीणा के नेतृत्व में एकत्रित होकर प्रदर्शन किया.
पुलिस के सामने किया दंडवत प्रदर्शन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता दोपहर करीब 12 बजे बड़ी संख्या में गांधी नगर थाने पहुंचे. विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं को पहुंचने से पहले ही थाने के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. इसके साथ ही थाने के गेट को फिर से बेरिकेड्स लगाकर बंद कर किया गया. जिसके बाद एबीवीपी छात्र नेताओं ने पुलिस के सामने दंडवत करते हुए प्रदर्शन किया.
मुख्यमंत्री के काफिले को दिखाए थे काले झंडे
14 मार्च को राजस्थान यूनिवर्सिटी के विधि महाविद्यालय के छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शिरकत करने पहुंचे थे. कार्यक्रम के बाद जब मुख्यमंत्री का काफिला राजस्थान यूनिवर्सिटी के गेट से बाहर निकल रहा था तो इस दौरान एबीवीपी के छात्र नेताओं ने मुख्यमंत्री के काफिले का रास्ता रोकते हुए काले झंडे दिखाए थे. इस घटना के बाद पुलिस ने छात्र नेताओं पर लाठीचार्ज करते हुए 6 छात्रों को हिरासत में लिया था.
एबीवीपी ने छात्रों को प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री होशियार मीणा ने आरोप लगाया की राजस्थान यूनिवर्सिटी में व्याप्त विभिन्न समस्याओं और वीरांगनाओं को समर्थन में एबीवीपी की ओर से विरोध जताया जा रहा था. इस दौरान पुलिस द्वारा छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया. इसके साथ ही 6 छात्रों को भी हिरासत में लिया. पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए छात्रों को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है साथ ही थाने में उनके साथ मारपीट भी की जा रही है.
21 मार्च को उग्र आंदोलन की चेतावनी
एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री होशियार मीणा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर छात्रों को जल्द ही रिहा नहीं किया जाता है. साथ ही वीरांगनाओं को न्याय देने के साथ ही राजस्थान यूनिवर्सिटी की समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो 21 मार्च को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा राज्य स्तरीय एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा.