एबीवीपी का मंत्री आवास पर प्रदर्शन, पुलिस ने लिया हिरासत में

पिछले दिनों उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का लगातार विरोध देखने को मिल रहा है. सरकार के आदेश के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से पूरे प्रदेश में कांग्रेस विधायकों के आवास के घेराव की चेतावनी दी गई. और इसी कड़ी में आज मंत्री सुभाष गर्ग के सरकारी आवास के घेराव की चेतावनी दी थी.

बड़ी संख्या में मंत्री आवास पहुंचे एबीवीपी कार्यकर्ता

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता बड़ी संख्या में एबीवीपी प्रांत मंत्री शौर्य जैमन के नेतृत्व में मंत्री सुभाष गर्ग के आवास के बाहर पहुंचे. और सरकारी आवास पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे. लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस द्वारा छात्रों को सरकारी आवास के बाहर ही रोक दिया गया. छात्रों ने जब सरकारी आवास के बाहर जाने के प्रयास किया तो इस दौरान पुलिस ने शौर्य जैमन, भारत भूषण सहित अन्य छात्र नेताओं को हिरासत में लिया.

छात्रों को हिरासत में लेने के बाद बजाज नगर थाने पर जमा हुई भीड़

पुलिस द्वारा जब एबीवीपी छात्र नेताओं को हिरासत में लेकर बजाज नगर थाने पहुंचने के बाद थाने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र एकत्रित होने लगे. साथ ही छात्र नेताओं को छोड़ने की मांग करने लगे. एबीवीपी छात्र नेताओं को जब छात्रों को हिरासत में लेने की सूचना मिली तो इसके बाद लगातार भीड़ बढ़ती ही गई

क्या था सरकारी आदेश

23 जनवरी को महारानी कॉलेज में राविवि छात्र संघ अध्यक्ष और महासचिव के बीच हुई मारपीट के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया था की 10 फरवरी से पहले सभी छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह आयोजित किए जाए इसके लिए पहले विधायकों के अनुमति भी ली जाए. विधायकों से अनुमति देने के आदेश का विरोध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से किया जा रहा है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चेतावनी दी है की जब तक सरकार की ओर से इस आदेश को वापस नहीं लिया जाता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा. इसके साथ ही पूरे राजस्थान में कांग्रेस विधायकों को घेराव किया जाएगा.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img