राजस्थान के सबसे बड़े महिला महाविद्यालय की छात्राएं अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर आखिरकार सड़कों पर उतर गई है. जी हां हम बात कर रहे हैं प्रदेश के सबसे बड़े महिला महाविद्यालय महारानी कॉलेज की. महारानी कॉलेज की छात्राओं ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्राओं ने अपने मुंह पर काला मास्क लगातार विरोध का अनूठा रास्ता अपनाया. साथ ही राजस्थान यूनिवर्सिटी प्रशासन को चेतावनी भी दी है की अगर समस्याओं का जल्द समाधान नहीं होता है तो छात्राओं द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा
आए दिन की छेड़छाड़ की घटनाओं से हैं परेशान
महारानी महाविद्यालय राजस्थान विश्वविद्यालय में लड़कियों के साथ निरंतर हो रही छेड़छाड़ के विरोध में राजस्थान विश्वविद्यालय की छात्र नेता कोमल मोहनपुरिया के नेतृत्व में 5 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार 15 मई को महारानी कॉलेज के मुख्य द्वार पर काली पट्टियां बांधकर प्रदर्शन किया गया.
प्रदर्शन के दौरान पुलिस से हुई झड़प
जब महारानी कॉलेज की छात्राएं प्रदर्शन करने गेट पर पहुंची तो इस दौरान पुलिस से छात्राओं की हल्की झड़प भी देखने को मिली. शुरुआत में पुलिस से हल्की फुल्की झड़प के बाद छात्राएं अड़ी रही तथा प्रिंसिपल के मौजूद न होने कारण प्रिंसिपल को बुलाने को लेकर भी छात्राएं अड़ गई. साथ ही मैन गेट पर ही धूप में धरने पर बैठ गई.
इन मांगों को लेकर किया गया प्रदर्शन
1- महारानी महाविद्यालय के समीप पुलिस चौकी की व्यवस्था
2- महारानी महाविद्यालय के (गेट नंबर 1 के बस स्टॉप) चारों तरफ CCTV कैमरों की व्यवस्था
3- छात्राओं की समस्या का हल करने हेतु काउंसलर की नियुक्ति की जाए
4- कॉलेज की छात्राओं को आत्मरक्षा हेतु नियमित प्रशिक्षण दिया जाए
5- महारानी महाविद्यालय के गेट एवं महारानी महाविद्यालय के छात्रावासों के बाहर नियमित महिला गार्ड की व्यवस्था हो
लिखित में आश्वासन के बाद धरना किया खत्म
छात्राएं अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर अड़ी रही. साथ ही कड़ी धूप में धरने पर बैठी रही. जिसके बाद प्रशासन से वार्ता के रास्ते खुले, वार्ता के बाद प्रशासन की ओर से सभी मांगों को लेकर लिखित में आश्वासन दिया गया और आश्वासन के बाद छात्राओं ने अपना धरना समाप्त किया