प्रदेश के बेरोजगार इस समय एक ही मांग को लेकर आंदोलन की राह पर हैं और वो है पेपर लीक माफिया के खात्म के साथ ही परीक्षाओं को पारदर्शी करवाने की मांग. बीते दिन जहां जोधपुर में एक बड़ी आक्रोश रैली निकालते हुए बेरोजगारों ने अपना आक्रोश प्रकट किया तो वहीं कल शाहपुरा में आक्रोश रैली निकाली जाएगी. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में आक्रोशी रैली निकाली जाएगी.
चौमूं और नागौर में भी निकाली गई थी आक्रोश रैली
24 दिसम्बर को सुबह 9 बजे से आयोजित होने वाली सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती का पेपर लीक होने के बाद प्रदेश के बेरोजगारों में आक्रोश है. इससे पहले जहां चौमूं मे आक्रोश रैली निकाई तो उसके बाद नागौर में भी आक्रोश रैली निकालते हुए अपना विरोध जताते हुए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला था. तो वहीं 11 जनवरी को जोधपुर में महारैली निकालते हुए मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था.
कल शाहपुरा में दिखाएंगे ताकत
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की ओर से कल शाहपुरा में आक्रोश रैली प्रस्तावित है. जिसमें बड़ी संख्या में बेरोजगारों के जुटने की संभावना है. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि पेपर लीक की घटनाओं के चलते बेरोजगारों का भविष्य खराब हो रहा है. सरकार की ओर से नकल विरोधी कानून तो लाया गया है लेकिन अभी तक किसी दोषी पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई है जिसके चलते नकल माफिया के हौसले बुलंद हो रहे हैं. नकल माफिया के खिलाफ 15 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है. साथ ही रासुका कानून लागू करने की मांग की जा रही है. और इन्हीं मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा.
23 जनवरी को विधानसभा घेराव की चेतावनी
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की ओर से अपनी मांगों को लेकर 23 जनवरी को विधानसभा घेराव की चेतावनी दी गई है, इसके बाद भी अगर सरकार की ओर से मांगे नहीं मानी गई तो राजस्थान में एक बड़े आंदोलन की चेतावनी राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने दी है.