देश में इस समय हर राज्य में पेपर लीक की बढ़ते घटनाओं के चलते देश के युवाओं का भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है. उत्तराखंड, गुजरात, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में पेपर लीक की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है. जिसके चलते अब देश के युवाओं में काफी आक्रोश है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पेपर लीक की घटनाओं की रोकथाम साथ ही ऐसे मामलों में लिप्त दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
देशभर में पेपर लीक की बढ़ती घटनाएं चिंताजनक- हुश्यार मीणा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री हुश्यार मीणा का कहना है कि देश के हर राज्य में पेपर लीक की घटनाएं बढ़ती जा रही है. कहीं पेपर नकल गिरोह सक्रिय है तो कहीं प्रशासन और राजनीतिक हस्तक्षेप के भी मामले सामने आए हैं. ऐसे में पेपर लीक की घटनाओं को रोकने के लिए देशभर में कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश के अलग-अलग राज्यों में पेपर लीक की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाने की मांग करती है. बीते दिनों में अलग-अलग राज्यों में प्रतियोगी परीक्षाओं व बोर्ड परीक्षाओं आदि के आयोजन के दौरान जिस तरह लगातार प्रश्नपत्र लीक होने व अन्य अनियमितताएं सामने आई हैं, वह बेहद चिंताजनक है.
एबीवीपी कई राज्यों में कर चुकी है प्रदर्शन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की विभिन्न राज्य इकाइयों द्वारा उत्तराखंड, गुजरात, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र आदि राज्यों में पेपर लीक की घटनाओं के विरोध में प्रदर्शन किया गया. पेपर लीक की घटनाओं से देश के युवाओं में असंतोष तथा चिंताएं बढ़ रही हैं, सरकार को इस समस्या का जड़ उन्मूलन करने की दिशा में शीघ्र कदम उठाने होंगे.
देश में अब कड़े कानून की आवश्यकता- हुश्यार मीणा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री हुश्यार मीणा ने कहा कि,”देश में पारदर्शी तथा व्यवस्थित ढंग से परीक्षाओं के आयोजन के लिए केन्द्र तथा राज्य सरकारों को शीघ्र प्रयास करने चाहिए. बीते महीनों में जिस प्रकार से कई राज्यों में प्रतियोगी परीक्षाओं सहित अन्य परीक्षाओं के पेपर लीक तथा भ्रष्टाचार आदि घटनाएं हुईं, वह बेहद निंदनीय हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मांग करती है पेपर लीक की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कानून बनाए जाएं।”