23 और 24 जनवरी को विधानसभा घेराव की चेतावनी, इन लोगों ने किया महा आंदोलन का ऐलान

23 जनवरी से विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है. लेकिन विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले ही विभिन्न मांगों को लेकर विधानसभा घेराव की चेतावनी दे दी गई है. 20 सूत्री मांगों को लेकर जहां राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने 23 जनवरी को विधानसभा घेराव की चेतावनी दी है तो वहीं 24 जनवरी को दौसा से जयपुर तक महारैली के बाद विधानसभा घेराव की चेतावनी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने दी डाली है. ऐसे में 23 जनवरी से शुरू होने जा रही विधानसभा के बाहर इस बार भारी हंगामा देखने को मिल सकता है.

20 सूत्री मांगों को लेकर उपेन यादव ने दी है चेतावनी

प्रदेश में हो रहे पेपर लीक और नकल माफिया के खिलाफ राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की ओर से लगातार विरोध और प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. चौमूं, नागौर , जोधपुर , शाहपुरा, अलवर में जहां महासंघ के बैनर तले युवा आक्रोश रैली निकाली जा चुकी है. तो वहीं अब 23 जनवरी को विधानसभा घेराव के साथ ही महा आंदोलन का बिगुल भी बजाने की चेतावनी महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने दी है. इसके साथ ही 20 सूत्री मांगों को पूरा नहीं होने तक महासंघ की ओर से आंदोलन जारी रखने की चेतावनी भी दी गई है.

24 जनवरी को दौसा से जयपुर का महारैली का ऐलान

सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने 24 जनवरी को युवाओं के जनसमूह के साथ विधानसभा घेराव की चेतावनी दी है. और इस विधानसभा घेराव को लेकर इस समय सांसद किरोड़ी लाल मीणा प्रदेशभर में युवाओं से जनसम्पर्क कर रहे हैं, पहले जयपुर तो उसके बाद बस्सी और लालसोट में किरोड़ी लाल मीणा ने युवाओं से सम्पर्क कर महारैली में आने का आह्वान किया है. इसके साथ ही किरोड़ी लाल मीणा ने चेतावनी दी है की दौसा से जयपुर तक रैली निकाली जाएगी. जिसको किरोड़ी लाल मीणा ने बेरोजगार आक्रोश रैली नाम दिया है. किरोड़ी लाल मीणा को पूरा प्रदेश से भारी समर्थन मिल रहा है.

मांग पूरी नहीं होने पर धरने की चेतावनी

सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव द्वारा मांगे पूरी नहीं होने तक विधानसभा घेराव और धरने की चेतावनी दी है. जहां दोनों ही रैलियों में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में बेरोजगारों के जुटने की संभावना है तो वहीं दूसरी ओर दोनों ही रैलियों को लेकर अब सरकार और पुलिस प्रशासन की भी चिंता बढ़ने लगी है.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img