24 जनवरी को विधानसभा घेराव की चेतावनी, तेज हुआ जनसम्पर्क

विभिन्न मांगों को लेकर सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की ओर से 24 जनवरी को विधानसभा घेराव की चेतावनी दी गई है. विधानसभा घेराव से पहले दौसा से जयपुर तक विशाल महारैली निकालने की भी घोषणा की गई है. ऐसे में अब 24 जनवरी मंगलवार को होने वाले विधानसभा घेराव से पहले सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने जनसम्पर्क तेज कर दिया है. पिछले एक सप्ताह से जहां प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में किरोड़ी लाल मीणा युवाओं के साथ जनसम्पर्क कर रहे हैं तो वहीं आज जयपुर के विभिन्न हिस्सों में युवाओं के साथ जनसम्पर्क किया जा रहा है. इस दौरान सांगानेर के वाटिका में रैली निकालकर किरोड़ी लाल मीणा ने जनसम्पर्क किया.

पिछले एक सप्ताह से लगातार किया जा रहा जनसम्पर्क

सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की ओर से पिछले एक सप्ताह से 24 जनवरी को होने वाले विधानसभा घेराव को लेकर जनसम्पर्क किया जा रहा है. इस दौरान दौसा, लालसोट, हिंडौनसिटी, जयपुर, बस्सी सहित कई क्षेत्रों में किरोड़ी लाल मीणा ने पहुंचकर युवाओं को 24 जनवरी से विधानसभा घेराव के लिए आमंत्रित किया.

बेरोजगारों की समस्याओं का बनाया जा रहा ड्राफ्ट

किरोड़ी लाल मीणा द्वारा युवाओं के साथ जो संवाद किया जा रहा है. उसमें बेरोजगार युवाओं की समस्याओं का एक ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है. जिसको 24 जनवरी को  होने वाली विधानसभा घेराव के दौरान सरकार के सामने रखा जाएगा.

बेरोजगार आक्रोश रैली दिया नाम

दौसा से जयपुर तक निकाली जाने वाली इस रैली को सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने बेरोजगार आक्रोश रैली नाम दिया है. दौसा से जयपुर तक निकाली जाने वाली इस बेरोजगार आक्रोश रैली में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में बेरोजगारों के जुटने की संभावना जताई जा रही है.

प्रमुख रूप से पेपर लीक मामला गूंजने की संभावना

24 जनवरी को होने वाले विधानसभा घेराव में प्रमुख रूप से राजस्थान में हो रहे पेपर लीक के खिलाफ आवाज गूंजने की संभावना है. पिछले कुछ समय से हुई पेपर लीक की घटनाओं से सभी युवा बेरोजगार प्रभावित है. ऐसे में पेपर लीक मुक्त राजस्थान बनाने साथ ही आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग भी इस आंदोलन में उठाई जाएगी

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img