विधानसभा सत्र की शुरुआत 23 जनवरी से होने जा रही है. तो वहीं विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान के बेरोजगार एक बार फिर से आंदोलन का बिगुल बजाते हुए नजर आ रहे हैं. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की ओर से 23 जनवरी को विधानसभा घेराव की चेतावनी दी है. महासंघ की ओर से 4 सूत्री मांगों को लेकर विधानसभा घेराव की चेतावनी दी है. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया जाएगा.
चार सूत्री मांगों को लेकर बेरोजगार करेंगे विधानसभा घेराव
विधानसभा सत्र के दौरान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कई संगठन आंदोलन करते हुए नजर आते हैं. और इन आंदोलन में सबसे ज्यादा संख्या दिखाई देती है प्रदेश के बेरोजगारों की. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की ओर से एक बार फिर से अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन की चेतावनी दे दी है. साथ ही 23 जनवरी को विधानसभा घेराव की भी चेतावनी महासंघ की ओर से दी गई है. मांगों की अगर बात की जाए तो गुजरात और लखनऊ समझौतों की मांग पूरी करने के साथ ही पेपर लीक मुक्त राजस्थान करवाने. आगामी भर्तियों के लिए रासुका सानून लागू करवाने और बजट की मांगों को पूरा करवाने के लिए विधानसभा घेराव की चेतावनी दी गई है.
महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने दी है चेतावनी
बेरोजगारों की विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव का कहना है कि ” राजस्थान के बेरोजगार करीब 20 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. अपनी मांगों को लेकर गुजरात और लखनऊ आंदोलन के दौरान समझौते हुए थे लेकिन वो आज तक पूरे नहीं हुए. तो वहीं पेपर लीक की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है जिसके चलते बेरोजगार परेशान है. इन मांगों के साथ ही अन्य मांगों को लेकर 23 जनवरी को विधानसभा घेराव किया जाएगा. “
उपेन यादव, अध्यक्ष राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ