राजस्थान परिवहन विभाग में 197 पदों पर निकाली गई मोटर वाहन उप निरीक्षक भर्ती में प्रदेश के बेरोजगारों ने बीटेक अभ्यर्थियों ने एक बड़ी मांग उठा दी है. भर्ती में बेरोजगारों ने बीटेक धारियों को शामिल करने की मांग उठाई है. मांग को लेकर युवा हल्ला बोल के प्रदेश अध्यक्ष ईरा बोस के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए बोर्ड में ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही बीटेक अभ्यर्थियों ने सरकार से मांग की है की बीटेक अभ्यर्थियों को भर्ती में शामिल करते हुए राहत दी जाए.
197 पदों पर हुई थी भर्ती
राजस्थान मोटर विभाग में मोटर वाहन उप निरीक्षक के 197 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया था. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित करवाई गई इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन 2 दिसंबर 2021 से 3 जनवरी 2022 तक आवेदन मांगे गए थे. राजस्थान मोटर वाहन उप निरीक्षक सीधी भर्ती 2022 की परीक्षा का आयोजन 12 और 13 फरवरी 2022 को तीन चरणों में परीक्षा का आयोजन करवाया गया था. भर्ती परीक्षा का परिणाम अप्रैल 2022 में जारी किया गया था.
बीटेक अभ्यर्थियों को शामिल करने की मांग
बीटेक अभ्यर्थियों ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के बाहर प्रदर्शन करते हुए बीटेक अभ्यर्थियों को भर्ती में शामिल करने की मांग की है. युवा हल्ला बोल के प्रदेश अध्यक्ष ईरा बोस ने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा के बाद बीटेक अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन की सूची में शामिल किया गया था. लेकिन इसके बाद बोर्ड द्वारा बीटेक अभ्यर्थियों को भर्ती से बाहर कर दिया गया. सरकार की पिछली भर्तियों में डिग्री धारकों को पात्र माना जाता रहा है. इस बार भी योग्यता में डिग्री और डिप्लोमा दोनों को शामिल करने की बात कही गई थी. सरकार की लापरवाही के चलते कोर्ट में इस मुद्दे पर मजबूत पैरवी नहीं की गई. जिसके चलते इनको कोर्ट से राहत नहीं मिली. ऐसे में सरकार को चाहिए की बीटेक अभ्यर्थियों को भर्ती में शामिल करते हुए राहत दी जाए.