राजस्थान की जब बात आती थी तो एक शांत प्रदेश के रूप में जाना जाता था. लेकिन पिछले कुछ समय की अगर बात की जाए तो राजस्थान में बढ़ते अपराध, माफियाराज, पेपर लीक और गैंगवार की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसके साथ ज्यादातर वारदाताओं में युवाओं का नाम अब ज्यादा देखने को मिल रहा है. युवाओं को गलत राह से बचाने के लिए अब एंटी क्राइम एण्ड करप्शन कमेटी आगे आई है. कमेटी द्वारा पूरे राजस्थान में एक ऐसे कार्यक्रम की शुरूआत की जा रही है जो युवाओं को गलत रास्ते पर जाने से तो रोकेगी ही साथ ही इन कामों से होने वाले नुकसान की भी जानकारी दी जाएगी
कमेटी ने बढ़ते अपराध पर जताई चिंता
राजस्थान में बढ़ते अपराध , माफियाराज और पेपर लीक मामले को लेकर युवाओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में लगातार हो रही आपराधिक वारदातें और इन वारदातों में शामिल युवाओं को लेकर ने एंटी क्राइम एंड करप्शन कमेटी ने चिंता जताई है. इसके साथ ही एंटी क्राइम एंड करप्शन कमेटी के पदाधिकारियों ने राजस्थान सरकार से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए समय रहते रोकथाम करने की मांग की है.
राजस्थान शुरू से ही रहा है शांत प्रदेश
एंट्री क्राइम एण्ड करप्शन कमेटी के पदाधिकारी राधेराम गोदारा और भरत बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान शांत प्रदेश रहा है. लेकिन अब राजस्थान में आए दिन गैंगवार की घटनाएं बढ़ती जा रही है. राजस्थान के युवा अपराधियों के जाल में फंसकर आपराधिक वारदातों में लिप्त हो रहे है. इसके साथ ही प्रदेश में होने वाली भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक होने के चलते राजस्थान के लाखों युवा बेरोजगार परेशान हैं. पेपर लीक होने से युवाओं की मेहनत पर पानी फिरने के चलते भी वो गलत राह पर जाने के लिए मजबूर हो रहे हैं. ऐसी घटनाओं को लेकर राज्य सरकार को पुलिस बेडे को सशक्त करने की जरूरत है.
पुलिस बेडा होगा मजबूत तो रुकेगा अपराध
पदाधिकारियों ने मांग की है कि राजस्थान सरकार को पुलिस बेडे को मजबूत कर अपराधों से निपटने के लिए पूरी तरह नियत्रंण से मुक्त करना चाहिए. प्रदेश में साइबर एक्सपर्टस की भर्ती कर साइबर अपराधों की रोकथाम करने के साथ ही गैंगस्टरों पर अंकुश लगाकर युवाओं को सही दिशा दिखाने की जरूरत है. इन्हीं सभी मुद्दों को लेकर जल्द राजस्थान के सभी जिलों में जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. इन कार्यक्रमों के जरिए राजस्थान के युवाओं को जागरुक कर सही दिशा दिखाने का काम इस कार्यक्रम के तहत किया जाएगा.