पिछले 4 सालों से तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले नहीं होने से अब प्रदेश के करीब सवा लाख से ज्यादा शिक्षकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. तृतीय श्रेणी शिक्षकों द्वारा अपनी मांग को लेकर 5 फरवरी को दिल्ली में एआईसीसी घेराव की चेतावनी दे डाली है. एआईसीसी घेराव को लेकर अब प्रदेशभर के तृतीय श्रेणी शिक्षकों से 5 फरवरी को सुबह 11 बजे दिल्ली एआईसीसी दफ्तार पहुंचने का आह्वान किया जा रहा है.
आम आदमी पार्टी और भीम आर्मी का आंदोलन को मिला समर्थन
तृतीय श्रेणी शिक्षकों की तबादलों की मांग को लेकर इस समय लगातार जनसम्पर्क का दौर जारी है. संयुक्त शिक्षक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हरपाल दादरवाल द्वारा सभी मंत्रियों को जहां ज्ञापन सौंंपे जा रहे हैं तो वहीं पूर्व मंत्रियों और बीजेपी नेताओं से भी समर्थन मांगा जा रहा है. इसके साथ ही तृतीय श्रेणी शिक्षकों के आंदोलन को अब आम आदमी पार्टी और भीम आर्मी का भी समर्थन मिल चुका है. एआईसीसी घेराव के दौरान इन दोनों दलों के नेताओं के भी शामिल होने की संभावना है.
दिल्ली के जंतर-मंतर से निकाला जाएगा पैदल मार्च
तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों की मांग को लेकर 5 फरवरी को सुबह 11 बजे शिक्षकों के जंतर-मंतर पर एकत्रित होने का आह्वान किया जा रहा है. सुबह 11 बजे जंतर-मंतर पर एकत्रित होने के बाद पैदल ही एआईसीसी की ओर से कूच किया जाएगा. एआईसीसी पहुंचने के बाद धरना व प्रदर्शन प्रस्तावित है.
मांग पूरी नहीं होने पर प्रदेश स्तरीय आंदोलन की चेतावनी
संयुक्त शिक्षक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हरपाल दादरवाल ने बताया कि तबादलों की मांग को लेकर लम्बे समय से संघर्ष किया जा रहा है. लेकिन आज तक सुनवाई नहीं हुई है. जिसके बाद एआईसीसी घेराव का ऐलान किया गया है. 5 फरवरी को एआईसीसी घेराव से पहले 23 जनवरी से शुरू होने जा रही विधानसभा का घेराव किया जाएगा. उसके बाद 5 फरवरी को दिल्ली में एआईसीसी घेराव किया जाएगा. जिसके बाद भी अगर सुनवाई नहीं होती है तो 14 अप्रैल से शिक्षा बचाओ यात्रा निकाली जाएगी.