तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों की मांग, 6 मार्च को जयपुर तक पैदल मार्च

पिछले 4 सालों से तबादलों का इंतजार कर रहे तृतीय श्रेणी शिक्षकों का आंदोलन लगातार जारी है. राजस्थान संयुक्त शिक्षक मोर्चा द्वारा तबादलों की मांग को लेकर आंदोलन किया रहा है. राजस्थान संयुक्त शिक्षक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हरपाल दादरवाल तबादलों की मांग को लेकर 1 मार्च से अन्न का त्याग कर चुके हैं. वहीं अपनी मांग को लेकर राजस्थान के दक्षिण छोर बोरकुंड गांव से जयपुर तक पैदल मार्च निकाला जाएगा.

1 मार्च से अन्न का किया त्याग

तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों की मांग को लेकर लम्बे समय से आंदोलन किया जा रहा है. वहीं राजस्थान संयुक्त शिक्षक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हरपाल दादरवाल की ओर से तबादलों की मांग को लेकर पिछले करीब एक साल से आंदोलन जारी है. तबादलों की मांग को लेकर जयपुर में कई बार धरना प्रदर्शन करने के बाद दिल्ली आलाकमान तक भी अपनी बात पहुंचाई गई है. लेकिन मांग पूरी नहीं होने के चलते मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हरपाल दादरवाल ने 1 मार्च को अन्न त्याग करने की घोषणा की. इसके साथ ही बोरकुंड गांव से जयपुर तक अनशन करते हुए पैदल मार्च की घोषणा की थी.

14 सूत्री मांगों को लेकर किया जाएगा पैदल मार्च

राजस्थान संयुक्त शिक्षक मोर्चा की ओर से 14 सूत्री मांगों को लेकर 6 मार्च को पैदल यात्रा निकाली जाएगी जिसमें  शिक्षा विभाग के कार्यरत सभी कार्मिकों के लिए स्थाई तबादला नीति लाई जाए,  टीएसपी क्षेत्र में नियुक्त शिक्षकों का उनके गृह जिले में समायोजन हो,  शिक्षकों को पूर्णत: गैर शैक्षणिक कार्य मुक्त किया जाए, स्टाफिंग पैटर्न की समीक्षा की जाए इसके साथ ही 14 सूत्री मांगों को लेकर पैदल मार्च निकाला जाएगा

4 साल से तबादलों का इंतजार

साल 2018 में प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के साथ ही पिछले 4 सालों से हर विभाग और हर वर्ग को तबादलों की सौगात मिली है. लेकिन प्रदेश के करीब डेढ़ लाख से ज्यादा तृतीय श्रेणी शिक्षकों को तबादलों का इंतजार है. तबादलों को लेकर करीब डेढ़ साल पहले सरकार की ओर से तृतीय श्रेणी शिक्षकों से अगस्त 2021 में तबादला आवेदन भी लिए गए थे. लेकिन इन तबादला आवेदन की सूची का इंतजार आज तक किया जा रहा है.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img