पीटीआई भर्ती का अंतिम परिणाम जारी करने की मांग को लेकर युवाओं ने भरी हुंकार, बोर्ड कार्यालय का किया घेराव

करीब 6 महीनों से पीटीआई भर्ती के अंतिम परिणाम का इंतजार कर रहे युवाओं के सब्र का बांध आखिरकार टूटता हुआ नजर आ रहा है. अंतिम परिणाम जारी करने की मांग को लेकर मंगलवार 25 अप्रैल को प्रदेशभर से बड़ी संख्या में भर्ती में शामिल हुए बेरोजगारों ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड कार्यालय पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया, राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन के बाद जहां बोर्ड अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा गया वहीं सचिवालय में अधिकारियों से भी प्रतिनिधिमंडल ने वार्ता कर सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की.

उपेन यादव के नेतृत्व में किया बोर्ड कार्यालय के घेराव

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व हजारों युवा बेरोजगारों ने कर्मचारी चयन बोर्ड का किया घेराव. युवा बेरोजगारों ने तत्काल पीटीआई भर्ती परीक्षा अंतिम परिणाम जारी करने की रखी मांग. जिसके बाद  5 सदस्य प्रतिनिधिमंडल की उपेन यादव के नेतृत्व में कर्मचारी चयन बोर्ड चेयरमैन हरिप्रसाद शर्मा और मुख्यमंत्री सचिव आरती डोगरा से सीएमओ में वार्ता हुई.  वार्ता के बाद भी जल्द पीटीआई भर्ती का परिणाम जारी करवाने को लेकर युवा बेरोजगारों का कर्मचारी चयन बोर्ड पर महापड़ाव जारी है. 

25 सितम्बर 2022 को आयोजित हुई थी भर्ती परीक्षा

कर्मचारी चयन बोर्ड ओर से 25 सितंबर 2022 को 5 हजार 546 पदों पर पीटीआई भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसका परिणाम 21 अक्टूबर 2022 को बोर्ड की ओर से जारी किया गया था. लेकिन करीब 6 महीने बीत जाने के बावजूद भी अभी तक फाइनल परिणाम जारी नहीं किया गया.  जिसको लेकर युवा बेरोजगारों में बड़ा आक्रोश है.

मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन होगा तेज- उपेन यादव

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन और वार्ता के बाद उपेन यादव ने कहा कि अधिकारियों से इस संबंध में वार्ता हुई है. लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है. अगर जल्द से जल्द परिणाम जारी नहीं किया जाता है तो आने वाले समय में और भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

कमेटी की रिपोर्ट के बाद जारी होगा परिणाम- बोर्ड अध्यक्ष

युवा बेरोजगारों द्वारा किए गए प्रदर्शन के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि अदालत के निर्देश के बाद पीटीआई भर्ती में कमेटी का गठन किया गया है. जब तक कमेटी की रिपोर्ट नहीं आ जाती है तब तक पीटीआई भर्ती के परिणाम के लिए इंतजार करना पड़ सकता है. हालांकि बोर्ड की ओर से जल्द से जल्द रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद परिणाम जारी करने की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img