पहले बांटे निमंत्रण कार्ड, अब राजस्थान में बांटे जा रहे पीले चावल

राजस्थान में इस समय शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग अपनी एक ही मांग को लेकर आंदोलन की राह पर है. और वो मांग है तबादलों की. पिछले 4 सालों में शिक्षा विभाग में हर वर्ग में तबादलों की सौगात मिली है. लेकिन शिक्षा विभाग में एक वर्ग ऐसा भी है जो लम्बे समय से तबादलों की सौगात मिलने का इंतजार कर रहा है. तृतीय श्रेणी शिक्षकों को पिछले 4 सालों से तबादलों की सौगात मिलने का इंतजार है. लेकिन तबादले नहीं होने से प्रदेश के करीब सवा लाख से ज्यादा तृतीय श्रेणी शिक्षकों में भारी आक्रोश है.

23 मार्च को जयपुर में सत्याग्रह की चेतावनी

राजस्थान एकीकृत शिक्षक महासंघ की ओर से लम्बे समय से तबादलो के लिए आंदोलन किया जा रहा है. महासंघ अध्यक्ष डॉ. हरपाल दादरवाल ने 23 मार्च को जयपुर के शहीद स्मारक पर सत्याग्रह की घोषणा की है. और इसी कड़ी में अब महासंघ अध्यक्ष दादरवाल द्वारा राजस्थान के हर जिले में जाकर पीले चावल बांटे जा रहे हैं. इसके साथ ही तृतीय श्रेणी शिक्षकों से अपील की जा रही है की 23 मार्च को शहीद दिवस पर शहीद स्मारक पर होने वाले सत्याग्रह में पहुंचकर अपनी मांग को पूरजोर तरीके से उठाया जाए.

दिसम्बर में बांटे थे निमंत्रण कार्ड

इस समय जहां तबादलों की मांंग को लेकर पीले चावल बांटे जा रहे हैं. वहीं दिसम्बर 2022 में जयपुर में हुए आंदोलन के दौरान शिक्षकों द्वारा निमंत्रण कार्ड छपवाकर बांटे गए थे. इसके साथ ही तबादलों की मांग को लेकर समय  समय पर जयपुर में कई आंदोलन किए जा चुके हैं.

शिक्षा बचाओ यात्रा की चेतावनी

महासंघ अध्यक्ष डॉ. हरपाल दादरवाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार की ओर से तृतीय श्रेणी शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. शिक्षा विभाग में हर वर्ग को तबादलो की सौगात मिली है. लेकिन तृतीय श्रेणी शिक्षकों को ही तबादलो से विमुख रखा गया है. यहां तक की डार्क जोन में लगे शिक्षकों को कई दशकों से अपने गृह जिलों में जाने का इंतजार है. लेकिन सरकार इन शिक्षकों की कोई सुनवाई नहीं कर रही है. जिसके चलते अब आने वाले समय में राजस्थान में शिक्षा बचाओ रैली निकाली जाएगी. साथ ही कांग्रेस सरकार का विरोध किया जाएगा.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img