राजस्थान के संविदाकर्मी अनुभव प्रमाण पत्र नहीं मिलने के चलते अब दर-दर की ठोकरे खाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही इन संविदाकर्मियों को इधर-उधर चक्कर काटने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. ये पूरा मामला है फार्मासिस्ट – नर्सिंग ऑफिसर भर्ती से जुड़ा हुआ है. ऐसे संविदाकर्मियों की संख्या करीब 800 से ज्यादा है जो इस समय अनुभव प्रमाण पत्र की समस्या से गुजर रहे हैं. किसी की जन्म तिथि तो किसी के काम करने की तिथि गलत होने की वजह से सीएमएचओ में भेजी फाइलों को वापस भेजा जा रहा है.
3309 पदों पर निकाली गई थी भर्ती
राज्य स्वास्थ्य एवं कल्याण संस्थान ( सीफू ) की ओर से फार्मासिस्ट के 2020 पदों व नर्सिंग ऑफिसर के 1289 पदों पर भर्ती निकाली गई थी. संविदा कर्मियों के सामने अनुभव प्रमाण पत्र को लेकर आ रही समस्याओं को लेकर अब संविदाकर्मियों को थोड़ी राहत देने का काम किया गया है. 3 हजार 309 पदों पर निकाली गई इस भर्तियों की अंतिम तिथि तिथि अब 17 जनवरी तक बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. चिकित्सा विभाग के निदेशक ने सीफू के अधिकारियों को इस संबंध में पत्र भी भेजा है. ऐसे में संविदा कर्मी अब 17 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं, जयपुर जोन में करीब 30 फाइल अभी लम्बित बताई जा रही है जिनको अधिकारी जल्द ही क्लियर करने की बात कह रहे हैं.
फ्रेशर्स का विरोध देखते हुए इनको भी बड़ी राहत देने की तैयारी
सरकार की ओर से जब अनुभव के आधार पर बोनस अंक देने का फैसला लिया गया तो इससे फ्रेसर्स का विरोध भी देखने को मिला, प्रदेश सरकार ने अनुभव वालों को बोनस अंक देने के बाद अब नाराज फ्रेशर्स को खुश करने की तैयारी कर ली है. विभाग की ओर से निकलने वाली नई भर्ती में फार्मासिस्ट व नर्सिंग ऑफिसर के पद जोड़ने की मंशा है. फ्रेशर्स ने इस संबंध में मुख्यमंत्री, चिकित्सा मंत्री, मुख्य सचिव, चिकित्सा सचिव, अतिरिक्त निदेशक ( अराजपत्रित) से कई बार मुलाकात हो चुकी है. आने वाले दिनों में होने वाली भर्तियों में पदों को बढ़ाने व परीक्षा के जरिए भर्तियों की मांग भी की है