7 फरवरी को आरपीएससी के बाहर युवा बेरोजगारों पर हुए लाठीचार्ज और बदसलूकी के मामले में एसएचओ को निलंबित करने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे उपेन यादव को आज 7 दिन हो चुके हैं. और उपेन यादव के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले 1 महीने से अन्न का त्याग करने और 7 दिनों से पेय पदार्थों का भी त्याग करने के बाद 5 दिनों से अस्पताल में भर्ती उपेन यादव ने उपचार लेने से इनकार कर दिया है. जिसके बाद शुगर लेवल अब 50 से नीचे पहुंच चुका है.
उपचार लेने से कर चुके इनकार
3 मार्च को बोर्ड कार्यालय पर प्रदर्शन के बाद उपेन यादव ने बेरोजगार महासंघ कार्यालय पर आमरण अनशन शुरू किया था. लेकिन 4 मार्च देर रात तबीयत बिगड़ने के बाद उपेन यादव को पहले जयपुरिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया वहीं जयपुरिया अस्पताल से तुरंत एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया था. जहां पर उपेन यादव ने उपचार लेने से इनकार किया था. उपेन यादव द्वारा सुबह और शाम अस्पताल प्रशासन को लिखित में उपचार नहीं लेने की बात लिखकर दी जा रही है.
बीती रात पुलिस के आला अधिकारियों ने की वार्ता
उपेन यादव के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट होने के बाद बुधवार देर रात पुलिस के आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे. और उपेन यादव से समझाइश का प्रयास किया गया. इसके बाद उपेन यादव ने थोड़ा सा उपचार लिया. लेकिन साथ ही चेतावनी भी दी है की अगर जल्द वार्ता नहीं होती है तो वो पूरी तरह से उपचार लेना बंद कर देंगे.
7 फरवरी को अजमेर में हुई घटना का है विरोध
विभिन्न मांगों को लेकर 7 फरवरी को उपेन यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवा बेरोजगार आरपीएससी कार्यालय के बाहर धरने के लिए एकत्रित हुए थे. प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा युवा बेरोजगारों पर लाठीचार्ज करते हुए उपेन यादव को हिरासत में लिया गया था. साथ ही पुलिस हिरासत के दौरान उपेन यादव और अन्य युवा बेरोजगारों के साथ बदसलूकी के आरोप भी एसएचओ पर लगाए गए हैं.
खुल सकते वार्ता के रास्ते
पिछले 5 दिनों से अस्पताल में भर्ती उपेन यादव के स्वास्थ्य में लगातार हो रही गिरावट के बाद अब वार्ता के रास्ते खुलते हुए नजर आ रहे हैं. बीती रात जब पुलिस के अधिकारी अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने वार्ता का आश्वासन दिया था.