राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ उपेन यादव के नेतृत्व 5 सदस्य प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री प्रमुख सचिव कुलदीप रांका,आरती डोगरा, ललित गुप्ता से सीएमओ में हुई वार्ता, प्रक्रियाधीन 1 लाख भर्तियों को जुलाई-अगस्त तक पूरी करवाने तथा बजट में घोषणा की गई एक लाख भर्तियों का विभाग वाइज वर्गीकरण करके जल्द से जल्द विज्ञप्ति तथा कैलेंडर जारी करवाने की मांग को लेकर हुई वार्ता, पीटीआई,स्कूल व्याख्याता,अध्यापक भर्ती सीईटी का परिणाम जल्द से जल्द जारी करवाकर जल्द से जल्द अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की भी मांग भी रखी
लम्बे समय से चली आ रही मांग
युवा बेरोजगारों की मांगों की अगर बात की जाए तो लम्बे समय से युवा बेरोजगारों की मांगों को लेकर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में लगातार अधिकारियों से वार्ता का दौर चल रहा है. पिछले करीब एक महीने से जहां अधिकारियों के साथ वार्ता का दौर जारी है. वहीं लम्बित भर्तियों का परिणाम जल्द जारी करने की भी मांग की जा रही है.
1 लाख पदों पर की गई घोषणा को लेकर की मांग
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में 1 लाख नई भर्तियों की घोषणा की थी. इसके बाद से ही युवा बेरोजगार लगातार 1 लाख पदों पर की गई घोषणा के तहत विभागवार पदों का वर्गीकरण की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर की बार अधिकारियों से वार्ता हो चुकी है.
वार्ता रही है सकारात्मक- उपेन यादव
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने वार्ता के बाद कहा की वार्ता काफी सकारात्मक रही है. अधिकारियों ने जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया है. इसके साथ ही बजट में जो घोषणा की है उनमें भी जल्द से जल्द पदों का वर्गीकरण करते हुए विज्ञप्ति जारी की जाए. जिससे विधानसभा चुनाव से पहले युवा बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें.