शिक्षा राज्य मंत्री के खिलाफ बढ़ता जा रहा आक्रोश, कर्मचारी खोल सकते मोर्चा !

हिंदू नववर्ष और नवरात्रा स्थापना के दिन शिक्षा संकुल में कर्मचारियों का हाजिरी रजिस्टर मंगवाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. शिक्षा संकुल में कार्यरत कर्मचारियों में इस मामले को लेकर आक्रोश बढ़ रहा है. जिसके चलते अब शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान के खिलाफ शिक्षा संकुल के कर्मचारी मोर्चा खोलने के मूड में नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही 22 मार्च को शिक्षा संकुल में हुई घटना की निंदा भी की जा रही है.

शिक्षा राज्य मंत्री ने मंगवाया था हाजिरी रजिस्टर

गौरतलब है की 22 मार्च को शिक्षा संकुल में एक कार्यक्रम का आयोजन होना था. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान भी शिक्षा संकुल पहुंची थी. इस दौरान शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान ने विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण करते हुए हाजिरी रजिस्टर अपने पास रख लिए थे. इसके साथ ही रजिस्टर्स को शाम को ही वापस लौटाए गए थे. जिसके चलते अधिकतर कर्मचारियों  साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए थे की लेट आने वाले कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए. 

कर्मचारियों का तर्क

शिक्षा राज्य मंत्री द्वारा की गई इस कार्रवाई के चलते अब शिक्षा संकुल के कर्मचारियों में खासा आक्रोश है. शिक्षा संकुल के कर्मचारियों का कहना है की 22 मार्च को हिंदू नववर्ष का पहला दिन था. साथ ही नवरात्रा घट स्थापना का भी दिन था. ऐसे में पूजा पाठ और घट स्थापना के चलते आने में थोड़ा समय लगा. लेकिन शिक्षा राज्य मंत्री द्वारा सुबह 10 बजे से पहले ही पहुंचते हुए रजिस्टर जब्त करने की कार्रवाई निंदनीय है साथ ही. इसके साथ ही शिक्षा राज्य मंत्री द्वारा लेट आने वाले कार्मिकों पर कार्रवाई की भी बात कही गई है. जिसकी सभी कर्मचारी निंदा करते हैं. अगल जल्द ही इसको लेकर शिक्षा विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई तो कर्मचारियों को विरोध का रास्ता अपनाना पड़ेगा.

शिक्षा राज्य मंत्री ने दिया तर्क

शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान ने रजिस्टर लेने की बात पर कहा की जब पदभार संभाला था उस समय ही कर्मचारियों को समय पर आने के निर्देश दिए थे. लेकिन जब 22 मार्च को शिक्षा संकुल पहुंची तो अधिकतर कर्मचारी कार्यालय में मौजूद नहीं थे. जिसके बाद हाजिरी रजिस्टर को जब्त किया गया था. साथ ही अधिकारियों को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए थे.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img