राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर पिचले 15 दिनों से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. 15 सूत्री मांगों को लेकर किए जा रहे इस आंदोलन में अब अपनी मांंग यूनिवर्सिटी प्रशासन तक पहुंचाने के लिए प्रदर्शन के विभिन्न तरीके अपनाए जा रहे हैं. दो दिन पहले जहां धरने पर बैठे छात्रों ने जल समाधि लेकर अपनी मांग को विवि प्रशासन तक पहुंचाने की कोशिश की तो वहीं आज यूनिवर्सिटी के गेट पर अपने मुंह पर ताला लगाकर सद्बुद्धि यज्ञ कर अपनी आवाज उठाई.
मुंह पर ताला लगाकार किया सद्बुद्धि यज्ञ
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के छात्र नेता विनोद भूदोली व हिंदवी स्वराज छात्र संघ के नेता रिंकू मीणा ने सद्बुद्धि यज्ञ में मुंह पर ताला लगाकर यज्ञ में आहुतियां दी. विनोद भूदोली ने बताया कि 15 दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं. लेकिन जिम्मेदार लोगों के कानों पर जू तक नहीं रैंग रही है. इसलिए आज मुंह पर ताला लगाकर सद्बुद्धि यज्ञ कर अपनी बात पहुंचाने का प्रयास किया गया है. हिंदवी स्वराज छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष रिंकू मीणा ने बताया कि प्रशासन हमारी मांगे पूरी नहीं करता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
15 दिनों से चल रहा है धरना
गौरतलब है कि 15 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 15 दिनों से राजस्थान यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर धरना दिया जा रहा है. अपनी मांगों को लेकर जहां 140 किलोमीटर की यात्रा निकाली गई तो वहीं मांगों को लेकर दर्जनों बार ज्ञापन भी सौंपे जा चुके हैं. लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है. इसके साथ ही धरने पर बैठे छात्रों ने चेतावनी दी है की अगर जल्द ही 15 सूत्री मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो यूनिवर्सिटी में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
इन मांगों को लेकर किया जा रहा आंदोलन
राजस्थान यूनिवर्सिटी की छात्राओं को देखते हुए महिला पुलिस चौकी स्थापित करने साथ ही महिला पुलिसकर्मियों की तैनातगी, नियमित छात्राओं के लिए गुणवत्तापूर्ण सेनेटरी नेपकिन की व्यवस्था करने, पर्याप्त छात्रावासों की सुविधा सुनिश्चित करने, निशुल्क शिक्षा देने, एलएलबी व एलएलएम में ओबीसी व ईडब्ल्यूएस के प्रवेश की न्यूनतम अंकों को 50 फीसदी 55 फीसदी करने, गुणवत्तापूर्ण भोजन व्यवस्था करने, राजस्थान यूनिवर्सिटी सहित संघटक कॉलेजों की मरम्मत करने के साथ ही इनको सुरक्षित रखने के कदम उठाने, राजस्थान यूनिवर्सिटी में इंदिरा रसोई शुरू करने, राजस्थान यूनिवर्सिटी व संघटक कॉलेजों में शारीरिक शिक्षा सुचारू रूप से शुरू करवाने सहित 15 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 15 दिनों से धरना दिया जा रहा है