राजस्थान अधीनस्थ कंप्यूटर कर्मचारी संघ के आह्वान पर राजस्थान के समस्त सहायक प्रोग्रामर और सूचना सहायक 24 अप्रैल 2023 से अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर चले गए है, कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश पर जाने से राजस्थान लोक सेवा आयोग और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के काम लगभग अटक चुके हैं, जिसके चलते आने वाले समय में जारी होने वाले परिणाम और अन्य भर्तियों का काम पूरी तरह से ठप हो गए हैं. जिसके चलते बेरोजगारों के भविष्य पर भी ताले लटक गए हैं.
कई भर्तियों के अटके काम
जिला अध्यक्ष सुभाष यादव ने बताया गया कि दो दिन से सहायक प्रोग्रामर और सूचना सहायक के सामूहिक अवकाश पर जाने के कारण राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, राजस्थान लोक सेवा आयोग का काम रुक गया है. जिससे प्रदेश की विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे रीट, वरिष्ठ अध्यापक, व्याख्याता भर्ती सहित अन्य के परिणाम कार्य रुक जाने से प्रदेश के लाखों बेरोजगारों के आशाओ पर पानी फिरता नजर आ रहे हैं. साथ ही एक लाख जाति प्रमाण लंबित हो गए है. सभी जिलों में रजिस्ट्री के कार्य एवं आरटीओ ऑफिस में लाइसेंस नवीनीकरण कैश कलेक्शन के कार्य ठप पड़ चुके है.
वेतन विसंगती सहित अन्य मांगों को लेकर है आंदोलन
जिला अध्यक्ष सुभाष यादव का कहना है कि सूचना सहायक करीब 2 दशकों से वेतन विसंगति झेल रहा है. जिसमें ग्रेड पे 3600, कैडर रिव्यू अतिरिक्त भत्ता और नाम परिवर्तन जैसी मांगों के लिए 24 अप्रैल से सामूहिक अवकाश पर है
मांगों को लेकर बड़े आंदोलन की चेतावनी
प्रदेशाध्यक्ष कपिल चौधरी ने बताया कि 2 मई तक जिलों में विभिन्न प्रकार से विरोध प्रदर्शन किए जा रहे है, प्रत्येक ब्लॉक पर कार्मिक अवकाश पर रहते हुए धरना दे रहे है इसके बाद भी अगर सरकार कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है मांगो को लेके तो 3 मई से समस्त सहायक प्रोग्रामर और सूचना सहायक जयपुर में महापड़ाव डाल देंगे.