RPSC संयुक्त सचिव को सौंपा ज्ञापन, बेरोजगारों की ये मांगें फिर से की बुलंद

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने विभिन्न मांगों को लेकर आरपीएससी संयुक्त सचिव को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द मांगों को पूरा करने की बात उठाई. स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करवाने, कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती की फाइल विभाग को भेजने सहित विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. हालांकि जब महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव आरपीएससी ज्ञापन सौंपने पहुंचे तो मौके पर पुलिस जाप्ते की मध्यस्थता के बाद महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने ज्ञापन सौंपा.

मांगों को जल्द पूरा करना का दिया आश्वासन

आरपीएससी संयुक्त सचिव को ज्ञापन सौंपते हुए महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने जल्द से जल्द मांग पूरी करने की बात कही. जिसके बाद आरपीएससी संयुक्त सचिव ने आश्वासन दिया की मार्च के महीने तक स्कूल व्याख्याता भर्ती का परिणाम जारी कर दिया जाएगा. इसके साथ ही अगले सप्ताह तक कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती की फाइल भी विभाग को भिजवा दी जाएगी. हालांकि कुछ अन्य मांगों पर आरपीएससी संयुक्त सचिव ने सरकार के स्तर पर फैसले लेने की बात कही.

कार्रवाई नहीं होने तक नहीं करूंगा अन्न ग्रहण- उपेन यादव

7 फरवरी को आरपीएससी के बाहर प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा युवा बेरोजगारों पर किए गए बल प्रयोग के खिलाफ महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने मोर्चा खोल रखा है. उपेन यादव ने चेतावनी दी है की जब तक युवा बेरोजगारों पर लाठीचार्ज व बदसलूकी करने वाले अजमेर सिविल लाइंस थाना इंचार्ज दलबीर सिंह फौजदार को निलंबित नहीं कर दिया जाता है तब तक अन्न ग्रहण नहीं करूंगा. 

सीएमओ और गृह सचिव ने मांगी रिपोर्ट- उपेन यादव

महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि लाठीचार्ज व बदसलूकी के मामले में मुख्यमंत्री सचिव, गृह सचिव, डीजीपी से भी ज्ञापन सौंपा जा चुका है. वहीं सीएमओ और गृह सचिव ने इस मामले में रिपोर्ट मांगी है. महानिरीक्षक अजमेर को भी ज्ञापन सौंपकर तत्काल एसएचओ को निलंबित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है. जब तक युवाओं पर लाठीचार्ज करने वाले एसएचओ पर कार्रवाई नहीं हो जाती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा. पिछले 7 दिनों से अन्न ग्रहण नहीं किया है और जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती है तब तक अन्न ग्रहण नहीं करूंगा. चाहे संघर्ष के लिए जान ही क्यूों ना देनी पड़े.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img