एनएसयूआई ने किया अनूठा प्रदर्शन, केन्द्र सरकार के खिलाफ मिलकर लड़ने की चेतावनी

राहुल गांधी के समर्थन में इस समय पूरे देश में जगह-जगह धरने और प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. राजस्थान में भी छात्र संगठन एनएसयूआई अब केन्द्र सरकार के खिलाफ पूरजोर तरीके से विरोध में उतर चुका है. बीते दिन 24 मार्च को भी राजभवन पर किए गए प्रदर्शन में एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में राजभवन पर छात्र शक्ति की ताकत दिखाई गई. वहीं 25 मार्च को पीसीसी कार्यालय के बाहर एक बार फिर से एनएसयूआई ने अपनी ताकत दिखाई है.

मुखोटे ओढ़ करवाया कटपूतली नृत्य

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन NSUI ने राहुल गांधी के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय चांदपोल के बाहर हाथों में एनएसयूआई के झंडे लेकर पहुंचे. एनएसयूआई के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी के मुखोटे पहनकर हाथों में कठपुतलियां लेकर प्रदर्शन करते नजर आए. साथ ही राहुल गांधी के जिंदाबाद के नारे भी लगाते नजर आए.

केन्द्र की तानाशाही के खिलाफ नौजवान है सड़कों पर

एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने कहा कि देश की युवा तरुणाई आज राहुल गांधी के समर्थन में सड़कों पर है. इस प्रदर्शन के माध्यम से देश के लोगों को यह बताना चाहते हैं देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म करने का काम एवं तानाशाही का काम नरेंद्र मोदी सरकार कर रही है. और सभी संवैधानिक संस्थाओं और एजेंसियों को कठपुतली की तरह नरेंद्र मोदी गौतम अडानी के इशारे पर चला रहे हैं. राहुल गांधी के समर्थन में देश के सभी युवा एकजुट हो चुके हैं. और केन्द्र सरकार के तानाशाही रवैये खिलाफ एकजुट होकर लड़ा जाएगा.

राजभवन पर भी दिखाई थी ताकत

24 मार्च को कांग्रेस की ओर से राजभवन घेराव प्रदर्शन के दौरान भी एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता धरने में पहुंचे थे. एनएसयूआई की छात्र शक्ति को देखते हुए कांग्रेस नेतृत्व में अभिषेक चौधरी सहित एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की तारीफ की थी

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img