10 फरवरी को पेश किए गए राजस्थान बजट से नाराज राजस्थान के लाखों बेरोजगार एक बार फिर से आंदोलन की राह पर उतरते हुए नजर आ रहे हैं. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की ओर से बजट पर नाराजगी जताते हुए 15 फरवरी को शहीद स्मारक पर महा आंदोलन की चेतावनी दी गई है. इसके साथ ही बेरोजगारों ने अब 15 फरवरी को शहीद स्मारक पर होने वाले आंदोलन को लेकर जनसंपर्क तेज कर दिया है.
बजट पर जताई जा रही नाराजगी
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव का कहना है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कई बार यह बात दोहराई गई थी की इस बार का बजट युवाओं और खिलाड़ियों को समर्पित होगा. लेकिन जब बजट पेश किया गया तो बजट में युवाओं के लिए कुछ भी खास नहीं था. ना ही कोई नई भर्ती की घोषणा की गई और ना ही बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री के सामने जो मांगें रखी थी उनको बजट में शामिल किया गया. इसलिए अब 16 फरवरी को बजट पर रिप्लाई होना है इसलिए इस रिप्लाई में युवाओं के लिए घोषणा की जाए. नहीं तो राजस्थान के बेरोजगारों द्वारा एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
उपेन यादव ने अन्न त्याग की की है घोषणा
10 फरवरी को जब बजट पेश किया गया तब युवाओं के लिए बजट में कुछ नहीं होने पर निराशा जताते हुए महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने अन्न त्याग करने की घोषणा की थी. साथ ही ऐलान किया था की जब तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत युवाओं के लिए कोई घोषणा नहीं करते हैं. तब तक अन्न ग्रहण नहीं करेंगे
युवाओं से किया जा रहा आह्वान
15 फरवरी को सुबह 10 बजे शहीद स्मारक पर महा आंदोलन की घोषणा राजस्थान बेरोजगार
एकीकृत महासंघ की ओर से की गई है. इसके साथ ही अब इस महा आंदोलन में शामिल होने के लिए राजस्थान के सभी जिलों में बेरोजगारों से जन सम्पर्क करने का साथ ही महा आंदोलन में आने का आह्वान भी किया जा रहा है. ऐसे में लगता है की 15 फरवरी को एक बार फिर से राजस्थान के बेरोजगार जयपुर की सड़कों पर हुंकार भरते हुए नजर आएंगे