राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में एक बार फिर से विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला को ज्ञापन सौंपते हुए बेरोजगारों की विभिन्न समस्याओं का समाधान की मांग की गई. सुबह बड़ी संख्या में बेरोजगार शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के आवास पहुंचे इसके साथ ही शिक्षा मंत्री को 7 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपते हुए बेरोजगारों की मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की गई.
दो बड़ी भर्ती परीक्षाओं का परिणाम जारी करने की मांग
महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में सुबह बड़ी संख्या में बेरोजगार शिक्षा मंत्री के आवास पहुंचे. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने सभी बेरोजगारों की मांगों को ध्यान से सुनते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया. उपेन यादव शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला को जानकारी देते हुए कहा कि स्कूल व्याख्याता की परीक्षा हुए करीब 6 महीनों का समय हो चुका है वहीं वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा हुए 3 महीनों का समय बीत चुका है. लेकिन अभी तक परिणाम को लेकर कोई हलचल नहीं है. इसलिए जल्द से जल्द दोनों ही बड़ी भर्ती परीक्षाओं के परिणाम जारी कर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाए.
इन मांगों को लेकर सौंपा गया ज्ञापन
1- स्कूल व्याख्याता,सेकंड ग्रेड भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्द से जल्द जारी करवाकर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी का जाए
2- बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों का जल्द से जल्द जिला आवंटन करवाकर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाए
3- पीटीआई भर्ती का परिणाम जल्द से जल्द जारी करवाकर नियुक्ति दी जाए
4- बजट में घोषणा की गई 1 लाख भर्तियों का विभाग वार वर्गीकरण करके भर्तियों का कैलेंडर जल्द जारी किया जाए
5- संस्कृत शिक्षा विभाग की कंप्यूटर अनुदेशक, अध्यापक भर्ती, पीटीआई, लाइब्रेरियन भर्ती की विज्ञप्ति जल्द जारी की जाए
6- शिक्षा विभाग की प्रयोगशाला सहायक,लाइब्रेरियन भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द नियुक्ति दी जाए.
7- सामान्य शिक्षा विभाग में नई कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती की विज्ञप्ति जल्द से जल्द जारी की जाए
शिक्षा मंत्री ने दिया आश्वासन
बेरोजगारों द्वारा ज्ञापन सौंपने के बाद शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने जल्द ही इन मांगों को अधिकारियों के सामने रखते हुए पूरा करवाने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही अन्य मांगों को लेकर अधिकारियों से वार्ता कर समाधान का आश्वासन दिया गया.