मेडिकल ऑफिसर के 1765 पदों पर निकाली गई भर्ती में अब नया विवाद खड़ा होने लगा है. पहले जहां भर्ती में पदों की संख्या को बढ़ाने की मांग लगातार मुखर हो रही थी तो वहीं अब एक नई मांग के साथ एमबीबीएस छात्रों के गुट दो धड़ों में बंटते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही भर्ती को नये सिरे से निकालने की मांग भी तेज होने लगी है. दोनों ही धड़ों द्वारा अपनी अपनी मांग को लेकर अब डॉक्टर्स आमने-सामने होते हुए नजर आ रहे हैं.
इंटर्न डॉक्टर्स ने की नये सिरे से भर्ती निकालने की मांग
चिकित्सा विभाग में 1765 पदों पर निकाली गई इस भर्ती एमबीबीएस विद्यार्थी आमने-सामने होते हुए नजर आ रहे हैं. एक और जहां डॉक्टर्स भर्ती में पदों की संख्या 1765 से बढ़ाकर 4500 करने की मांंग कर रहे थे. तो वहीं अब इंटर्न डॉक्टर्स ने पदों की संख्या नहीं बढ़ाते हुए नये सिरे से भर्ती निकालने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है.
पद बढ़ाने की मांग को लेकर 6 दिनों से चल रहा आमरण अनशन
1765 पदों पर निकाली गई भर्ती में पदों की संख्या 4 हजार 500 करने की मांग को लेकर लम्बे समय से आंदोलन देखने को मिल रहा है. पिछले दिनों जहां मांग को लेकर जयपुर में रैली निकाली थी तो वहीं पिछले 6 दिनों से अपनी मांग को लेकर आमरण अनशन चल रहा है. अनशन पर बैठे दो डॉक्टर की तबीयत भी बिगड़ चुकी है जिनको धरना स्थल पर ही मेडिकल उपचार दिया गया.
इंटर्न ने इस मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
इंटर्न चिकित्सकों ने ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है की वर्तमान में सरकार की ओर से 1765 पदों पर भर्ती निकाली गई है. लेकिन इस भर्ती में पदों की संख्या बढ़ाकर 4 हजार से ज्यादा करने की मांग की जा रही है. अगर भर्ती में पदों की संख्या बढ़ा दी जाती है तो आने वाले समय में इंटर्न कर रहे बैच के पास मौके कम बचेंगे. इसलिए इस भर्ती को 1765 पदों पर ही पूरा करते हुए बाद में फिर से नये सिरे से भर्ती निकाली जाए