एक और पेपर लीक होने की आहट, एसओजी करेगी मामले की जांच !

3 हजार 531 पदों पर संविदा पर निकाली गई कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) भर्ती परीक्षा का आयोजन रविवार को सुबह एक पारी में किया गया, परीक्षा का आयोजन राजस्थान के तीन जिलों में सुबह 10.30 बजे से 12 बजे तक किया गया. लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले ही सुबह 8 बजे पेपर सोशल मीडिया पर आने के बाद एक बार फिर से राजस्थान के युवा बेरोजगारों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर पेपर वायरल होने के मामले की निष्पक्ष जांच की मांग अब तेज होने लगी है.

बोर्ड अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

रविवार को आयोजित हुई परीक्षा के पेपर सुबह 10.30 बजे से आयोजित होना था. लेकिन पेपर सुबह 8 बजे से ही सोशल मीडिया पर आने की वजह से युवाओं में आक्रोश है. सोमवार सुबह राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की. इस दौरान उपेन यादव के साथ सुनीता मीणा जिनके मोबाइल नम्बर पर पेपर आया साथ ही उनके साथी भी मौजूद रहे.

बोर्ड कार्यालय ने भेजा एसओजी कार्यालय

बोर्ड अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा को ज्ञापन सौंपने के बाद उपेन यादव और संबंधित पक्षकार को बोर्ड अध्यक्ष ने बोर्ड कार्यालय के एक प्रतिनिधि के साथ एसओजी कार्यालय भेजा. जहां पर उपेन यादव ने सोशल मीडिया पर प्राप्त हुए पेपर के सभी सबूत एसओजी को सौंपे.

मामले की एसओजी करेगी जांच- हरिप्रसाद शर्मा

एज्युकेशन चौक द्वारा जब इस पूरे मामले को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा से बात की गई तो बोर्ड अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा ने बताया कि पेपर का आयोजन सुबह 10.30 बजे से 12 बजे तक किया गया था. इसके साथ ही जिन लोगों द्वारा पेपर सोशल मीडिया पर प्राप्त होने की बात कही जा रही है  उसका समय सुबह 8 बजे बताया जा रहा है. लेकिन इस दौरान इन अभ्यर्थियों ने किसी प्रकार की शिकायत बोर्ड कार्यालय में नहीं की. परीक्षा खत्म होने के भी करीब दो घंटे बाद करीब 2 बजे इस मामले की शिकायत हमको प्राप्त हुई. हालांकि सोशल मीडिया पर प्राप्त पेपर की जांच एसओजी द्वारा की जाएगी.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img