राजस्थान में अगर कोई भर्ती हो और उसको समय नहीं लगे. ऐसा हो ही नहीं सकता है. दर्जनों ऐसी भर्तियां है जिनको पूरा होने में 4 से 6 सालों तक का समय लगा. तो दर्जनों ऐसी भर्तियों हैं जो सालों से पूरा होने का इंतजार कर रही है. ऐसी ही एक भर्ती है उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर. जो करीब 2 साल बाद भी प्रक्रियाधीन है.
फरवरी 2021 में जारी हुई थी विज्ञप्ति
उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर के 859 पदों पर 3 फरवरी 2021 में भर्ती विज्ञप्ति जारी की गई थी. जिसेक बाद 9 फरवरी 2021 से 10 मार्च 2021 तक आवेदन प्रक्रिया चली. भर्ती के लिए करीब 6 लाख से ज्यादा आवेदन राजस्थान लोक सेवा आयोग को प्राप्त हुए.
जून 2021 में फिर से हुए आवेदन
859 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकार की ओर से ईडब्ल्यूएस (EWS) आरक्षण का लाभ दिया गया. जिसके बाद इस भर्ती में आवेदन प्रक्रिया फिर से खोली गई. भर्ती में जून 2021 में फिर से आवेदन लिए गए. जिसमें करीब 1 से डेढ़ लाख अभ्यर्थियों ने और आवेदन किया.
13 से 15 सितम्बर तक आयोजित हुई परीक्षा
859 पदों पर राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 13 सितम्बर 2021 से 15 सितम्बर 2021 तक तीन चरणों में परीक्षा का आयोजन किया गया. इसके साथ ही आरपीएससी की ओर से 24 दिसम्बर 2021 को लिखित परीक्षा का परिणाम जारी किया गया. लिखित परीक्षा के बाद 2 फरवरी 2022 को फिजिकल टेस्ट लिया गया.
6 चरणों में हो रहे साक्षात्कार
859 पदों पर निकाली गई उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर भर्ती के वर्तमान में साक्षात्कार प्रक्रिया चल रही है. जो 6 चरणों में की जा रही है. साक्षात्कार का फिलहाल पांचवां चरण आयोजित किया जा रहा है. जो 20 मार्च से 22 मार्च और 27 मार्च से 29 मार्च तक चलेगा. इसके साथ ही साक्षात्कार का छठा चरण 4 से 6 अप्रैल और 10 से 12 अप्रैल तक होगा. इससे पहले साक्षात्कार का पहला चरण 23 जनवरी से 2 फरवरी 2023, दूसरा चरण 6 फरवरी से 16 फरवरी तक, तीसरा चरण 20 फरवरी से 3 मार्च 2023, चौथा चरण 13 मार्च से 17 मार्च 2023 तक पूरा हो चुका है.