शिक्षक मनाएंगे काली होली. 6 मार्च से शुरू होगा आमरण अनशन

राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षकों का आंदोलन फिर से तेज होता हुआ नजर आ रहा है. राजस्थान के लाखों तृतीय श्रेणी शिक्षकों ने एक बार फिर से तबादलों की मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी दे डाली है. इसके साथ ही 6 मार्च को शिक्षकों द्वारा काली होली मनाते हुए अपने आंदोलन को शुरू करने की घोषणा तो कर दी गई है. साथ ही शिक्षक नेता हरपाल दादरवाल ने 6 मार्च से ही आमरण अनशन की घोषणा भी कर दी है.

4 सालों से चली आ रही मांग

साल 2018 में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार आने के साथ ही पिछले 4 सालों से राजस्थान के करीब सवा लाख से ज्यादा तृतीय श्रेणी शिक्षक तबादलों का इंतजार कर रहे हैं. पिछले 4 सालों से हर विभाग सहित शिक्षा विभाग में हर वर्ग को तबादलों की सौगात मिली है. लेकिन प्रदेश के लाखों तृतीय श्रेणी शिक्षक तबादलों की सौगात से वंचित रहे हैं. तबादलों की मांग को लेकर राजस्थान के हर जिले में कई बार आंदोलन भी देखने को मिले. वहीं राजधानी जयपुर में भी तृतीय श्रेणी शिक्षकों ने हुंकार भरी. लेकिन इसके बाद भी इन शिक्षकों को तबादलों की सौगात नहीं मिली है.

6 मार्च को मनाई जाएगी काली होली

तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले नहीं होने से राजस्थान के लाखों शिक्षकों की ओर से इस बार काली होली मनाने का फैसला लिया गया था. और इस आंदोलन के लिए अब राजस्थान के हर जिले में तृतीय श्रेणी शिक्षकों से सम्पर्क किया जा रहा है. राजस्थान संयुक्त शिक्षक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हरपाल दादरवाल ने 6 मार्च से ही आमरण अनशन की चेतावनी भी दी है.

इस बार होगी आर-पार की लड़ाई

राजस्थान संयुक्त शिक्षक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हरपाल दादरवाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों की मांग को लेकर दर्जनों बार आंदोलन किया जा चुका है. लेकिन हर बार शिक्षा विभाग और सरकार तबादला नीति की बात कहते हुए शिक्षकों को तबादलों से वंचित रख रही है. 6 मार्च से शुरू होने जा रहे आंदोलन में बिना तबादला नीति के तबादले करने की मांग की जाएगी. अगर 6 मार्च तक सरकार शिक्षकों को नहीं सुनती है तो काली होली मनाने के साथ ही आमरण अनशन शुरू किया जाएगा.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img