अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में संविदा भर्ती का मामला, अब हाईकोर्ट ने किया हस्तक्षेप

राजस्थान सरकार की ओर से अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षा के स्तर को सुधारने साथ ही शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए सहायक अध्यापक संविदा भर्ती 2023 निकाली गई. 9 हजार 712 पदों पर निकाली गई भर्ती को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से 16 मार्च तक आवेदन भी लिए जा चुके हैं. लेकिन आवेदन प्रक्रिया के बाद अब हाईकोर्ट की ओर से शिक्षा विभाग के अधिकारियों से जवाब मांगा गया है कि भर्ती के लिए सिर्फ अंग्रेजी माध्यम से पास अभ्यर्थियों को पात्र क्यूों माना गया है. 

अंग्रेजी माध्यम पास अभ्यर्थियों को माना पात्र

शिक्षा विभाग की ओर से 9 हजार 712 पदों पर निकाली गई सहायक संविदा भर्ती 2023 में विभाग की ओर से आवेदन करने के लिए सिर्फ उन्हीं अभ्यर्थियों को पात्र माना जिन्होंने 12वीं और स्नातक अंग्रेजी माध्यम से किया है. इसके अलावा किसी अन्य अभ्यर्थी को पात्र नहीं माना गया. शिक्षा विभाग की पात्रता के नियम को मंयक कुमार शर्मा ने चुनौती दी. याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस सुदेश बंसल ने शिक्षा सचिव, पंचायत राज सचिव और माध्यमिक शिक्षा निदेशक से जवाब मांंगा है.

याचिकाकर्ता ने दिया हवाला

हाईकोर्ट में लगाई गई याचिका में याचिकाकर्ता मयंक बंसल की ओर से हवाला दिया गया है कि शिक्षा विभाग की ओर से सिर्फ अंग्रेजी माध्यम पास अभ्यर्थियों को ही पात्र माना है जबकि हिंदी से स्नातक होने के साथ ही वैकल्पिक विषय अंग्रेजी होने वाले अभ्यर्थियों को पात्र नहीं माना गया. यहां तक की याचिकाकर्ता द्वारा बीएड और रीट भी अंग्रेजी से किया है. लेकिन इसके बाद भी अभ्यर्थी को संविदा भर्ती के लिए पात्र नहीं माना गया. जबकि नियमों में केवल अध्यापक पात्रता परीक्षा व बीएड पास होने की ही शर्त है. 

9 हजार 712 पदों पर होने जा रही भर्ती

शिक्षा विभाग की ओर से राजस्थान में संचालित अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के लिए संविदा पर भर्ती की जा रही है. 9 हजार 712 पदों में लेवल-1 और लेवल-2 के सहायक अध्यापकों की भर्ती की जाएगी. जिसके आवेदन 16 मार्च तक लिए जा चुके हैं.

पहले साक्षात्कार के माध्यम से हुआ चयन

सरकार की ओर से बेहतर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने से उद्देश्य से महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले गए हैं. पहले इन स्कूलों के लिए साक्षात्कार के माध्यम से शिक्षकों का चयन अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के लिए गया गया था. लेकिन अब स्कूलों की संख्या बढ़ने के बाद खाली पदों पर संविदा पर भर्ती की जा रही है.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img