प्रदेश के युवाओं की मांगें जल्द होंगी पूरी, अधिकारियों को दिए निर्देश

चुनावी साल होने का सबसे ज्यादा फायदा इस बार राजस्थान के युवा बेरोजगारों को मिल सकता है. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव द्वारा पिछले दिनों पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उसके बाद कुलदीप रांका और आरती डोगरा से हुई मुलाकात के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं की जल्द से जल्द लंबित भर्तियों को पूरा करने के साथ ही जो भर्तियां किन्हीं कारणों से अटकी हुई है उनको भी विवादों का निपटारा करते हुए पूरा किया जाए.

शिक्षा मंत्री ने दिए अधिकारियों को निर्देश

राजस्थान के युवा बेरोजगारों ने हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से वार्ता के बाद मुख्यमंत्री प्रमुख सचिव कुलदीप राका और सचिव आरती डोगरा से वार्ता हुई, वार्ता में बेरोजगारों की कई मांगों पर सहमति बनी. इसके साथ ही सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा और थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा सहित कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित की गई विभिन्न भर्तियों के परिणाम जारी करने की मांग पर भी सहमति बनी. जिसके बाद शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने दोनों ही प्रमुख भर्ती एजेंसियों को जल्द से जल्द परिणाम जारी करने के निर्देश दिए हैं.

इन बड़ी भर्तियों के जल्द जारी होंगे परिणाम

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से आयोजित करवाई गई संस्कृत शिक्षा विभाग की तृतीय श्रेणी शिक्षक, द्वितीय श्रेणी शिक्षक, साथ ही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित करवाई गई पीटीआई और तृतीय श्रेणी शिक्षक जैसी भर्ती परीक्षाओं में लाखों अभ्यर्थियों ने अपना भाग्य आजमाया है. लेकिन इन भर्ती परीक्षाओं के परिणाम का इंतजार किया जा रहा है. वहीं इन परीक्षाओं के परिणाम (RESULT) का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला (BD KALLA) ने मैसेज देते हुए कहा कि आरपीएससी और कर्मचारी चयन बोर्ड ऑटोनॉमस बॉडी है. उनको डेढ़ से 2 महीने में परिणाम जारी करने के निर्देश दिए हुए है. बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम भी तय समय में जारी कर दिया जाएगा. 

तृतीय श्रेणी के परिणाम में अभी लग सकता समय

शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने जहां परीक्षा एजेंसियों को समय पर भर्ती परीक्षाओं का परिणाम जारी करने के निर्देश दिए हैं वहीं राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा का कहना है कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का परिणाम जारी करने में अभी करीब 45 से 60 दिनों का समय और लग सकता है. साथ ही बोर्ड की ओर से करवाई गई पीटीआई भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा होने की वजह से दस्तावेज सत्यापन और पात्रता जांच में और समय लग सकता है.  कोशिश रहेगी कि जल्द अंतिम परिणाम जारी कर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाए.

बिना किसी विवाद के भर्तियों को पूरा करने का लक्ष्य- हरि प्रसाद शर्मा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा ने बताया कि भर्ती परीक्षाओं में समय लगना स्वाभाविक है. क्योंकि कर्मचारी चयन बोर्ड किसी भी तरह की गलती नहीं करना चाहता है. जितनी जल्दी कर्मचारी चयन बोर्ड परिणाम जारी करता है, उससे जल्दी कोई इस प्रक्रिया को पूरा नहीं करता. लेकिन बिना प्रक्रिया पूरी करें और परीक्षण किए बिना किसी भी भर्ती का परिणाम जारी नहीं किया जाएगा.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img