नहीं रुक रहा घमासान, एक बार फिर से एबीवीपी और पुलिस में हुई जोरदार झड़प

14 मार्च को हुई घटना के बाद से ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और पुलिस के बीच जोरदार झड़प देखने को मिल रही है. मंगलवार 21 मार्च को एक बार फिर से एबीवीपी छात्र नेता और पुलिस के बीच में जोरदार झड़प देखने को मिली. जिसके बाद एबीवीपी पदाधिकारियों ने राजस्थान में एक बड़े आंदोलन की चेतावनी दे डाली है. 

गुर्जर की थड़ी से किया था कूच

5 सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से सिविल लाइन कूच की चेतावनी दी गई थी. गुर्जर की थड़ी पर आयोजित छात्र शक्ति मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके बाद बड़ी संख्या में एबीवीपी के छात्र नेताओं ने सिविल लाइन कूच किया. लेकिन श्याम नगर मेट्रो स्टेशन के पास ही पुलिस ने बेरिकेड्स लगाते हुए छात्र नेताओं को रोक दिया. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात था.

पुलिस व एबीवीपी के बीच हुई झड़प

सिविल लाइन तक निकाली जाने वाली रैली को बीच रास्ते में रोकने पर एबीवीपी छात्र नेताओं में भारी आक्रोश देखने को मिला. इस दौरान छात्र नेताओं ने बेरिकेड्स के आगे निकलने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने वाटर केनन का इस्तेमाल करते हुए छात्रों को रोक दिया. जिसके बाद पुलिस और एबीवीपी के बीच जोरदार झड़प देखने को मिली.

एबीवीपी पदाधिकारियों ने दी चेतावनी

एबीवीपी के प्रांत संगठन मंत्री अर्जुन तिवाड़ी और राष्ट्रीय मंत्री होशियार मीणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि 5 सूत्री मांगों को लेकर एबीवीपी लम्बे समय से संघर्ष कर रही है. लेकिन सरकार की ओर से कोई सुनवाई नहीं हो रही है. अगर जल्द ही एबीवीपी की मांगों पर ध्यान नहीं दिया जाता है. साथ ही 14 मार्च को एबीवीपी छात्र पदाधिकारियों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों को निलंबित नहीं किया जाता है तो राजस्थान में उग्र आंदोलन किया जाएगा.

14 मार्च को हुई थी घटना

14 मार्च को जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम में शिरकत करके लौट रहे थे तो इस दौरान यूनिवर्सिटी के गेट पर विभिन्न मांगों को लेकर एबीवीपी छात्र नेताओं ने मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाए थे. उसके बाद से ही लगातार पुलिस और एबीवीपी के बीच टकराव की स्थिति देखने को मिल रही है.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img